[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : साधारण सभा की बैठक में उठा ओवरलोड डंपरों का मुद्दा:जनप्रतिनिधि बोले- हर रोज 500 ओवरलोड डंपर गुजर रहे है, लेकिन नहीं हो रही कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : साधारण सभा की बैठक में उठा ओवरलोड डंपरों का मुद्दा:जनप्रतिनिधि बोले- हर रोज 500 ओवरलोड डंपर गुजर रहे है, लेकिन नहीं हो रही कार्रवाई

साधारण सभा की बैठक में उठा ओवरलोड डंपरों का मुद्दा:जनप्रतिनिधि बोले- हर रोज 500 ओवरलोड डंपर गुजर रहे है, लेकिन नहीं हो रही कार्रवाई

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनका तुरंत समाधान करने की मांग की गई।

संजयनगर सरपंच केवलराम ने ओवरलोड डंपर के संचालन पर रोक लगाने की मांग करते हुए बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों का संचालन अधिक होने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। क्षेत्र में हर रोज करीब 500 डंपर ओवरलोड चल रहे हैं, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं होने से आमजन को खामियाजा उठाना पड़ रहा है। ओवरलोड डंपरों में अधिक सामान भर लेने से सड़क पर रोड़ी और डस्ट गिरने के कारण दोपहिया वाहन चालक भी हादसों का शिकार भी हो रहे हैं।

इसके अलावा लोयल, मानोता जाटान पंचायतों को झुंझुनूं जिले में रखने के लिए प्रस्ताव पारित करने, पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ने, किसान सम्मान निधि योजना के रुपए खातों में डालने में हो रही गड़बड़ी पर कार्यवाही करने, ढाणी मौल्याला में पीडब्ल्यूडी की सड़क नहीं है। सड़क का काम चला था, लेकिन पिछले काफी समय से बंद पड़ा हुआ है जिसे शुरू करवाने। गाडराटा में क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क करवाने की मांग की।

नंगली सलेदी सिंह सरपंच संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों को वारिस प्रमाण पत्र देने का अधिकार नहीं है, लेकिन अनेक विभाग सरपंच से वारिस प्रमाण पत्र लाने के लिए बाध्य कर रहे हैं। ऐसे में समस्त विभागों को संबंधित व्यक्ति के शपथ पत्र के आधार पर उनके कार्य करने के लिए पाबंद करने की मांग की गई।

देवता सरपंच ने बताया कि श्मशान घाट में बिजली ट्रांसफर को हटाने को लेकर कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं हटाए जाने से कोई बड़ी हानि हो सकती है।

इस दौरान एसडीएम जयसिंह ने संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम जय सिंह चौधरी, तहसीलदार विवेक कटारिया, बीडीओ शिशुपाल सिंह, सरपंच संदीप सिंह नंगली, नरेश बडाऊ, सरपंच रघुवीर सिंह देवता, नीरज मान, कलावती देवी, रमेश कुमार सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles