[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : भारत ने एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, जयपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलजयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : भारत ने एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, जयपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत

अलमाटी यानी कजाकिस्तान में 14 से 20 जून तक खेली गई छठीं एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने कांस्य पदक जीता। अंतिम लीग मैच में भारत ने मेजबान कजाकिस्तान को 39-25 से हराकर कांस्य पदक जीता।

जयपुर : भारतीय टीम में राजस्थान की चार खिलाड़ियों खुशबू आचार्य, ज्योति मीणा, रेखा और एरंता मीणा का चयन हुआ था। भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने इतिहास में पहली बार एशियन महिला क्लब लीग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम की उपकप्तान मेनिका को सर्वश्रेष्ठ पीवट प्लेयर चुना गया।

गुरुवार को भारतीय टीम के जयपुर पहुंचने पर ब्लू स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के चेयरमैन अजय डाटा, अध्यक्ष अभिनव बांठिया, निदेशक विवेक लोढ़ा, हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पांडे, कोषाध्यक्ष डा. तेजराज सिंह ने स्वागत किया एवं हार्दिक बधाई दी और आगामी टूर्नामेंट्स के लिये अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी पिछले काफी अरसे से अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही। मुख्य कोच सचिन चौधरी, कोच साइरिल डिसूजा, मैनेजर शिवबचन प्रजापति, असिस्टेंट मैनेजर अजय कुमार जायसवाल और हेड ऑफ डेलीगेशन डा: आनन्देश्वर पांडे रहे।

भारतीय सीनियर महिला हैंडबॉल टीम…

  • निधि शर्मा (कप्तान)
  • मेनिका (उपकप्तान)
  • मिताली शर्मा
  • दीक्षा कुमारी
  • प्रियंका ठाकुर
  • खुशबू आचार्य
  • रेखा
  • ज्योति मीणा
  • एरंता मीणा
  • अक्षया
  • अक्सा सनी
  • शालिनी ठाकुर
  • आशा रानी
  • भावना

Related Articles