हरियाणा-नारनौल : अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वाधान में आज अंबेडकर भवन नारनौल में संत कबीर की 646वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई
हरियाणा-नारनौल : अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वाधान में आज अंबेडकर भवन नारनौल में संत कबीर की 646वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई

हरियाणा-नारनौल : अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वाधान में आज अंबेडकर भवन नारनौल में संत कबीर की 646वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के उपप्रधान सतीश तंवर ने की और उपस्थितजनों ने संत कबीरदास जी की प्रतिमा को पुष्प भेंट कर नमन किया । कार्यक्रम में मंच संचालन संघ के महासचिव जयसिंह नारनौलिया ने किया । कबीर जयंती के अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजनों ने अपने ओजस्वी विचारों से संत कबीर की दी हुई शिक्षाओं पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकार साथियों ने भी अपनी सुंदर कृतियों द्वारा संत कबीर के दार्शनिक, वैज्ञानिक एवं तार्किक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर मदुरै कामराज विश्वविद्यालय से पहुँचे मुख्य वक्ता प्रो. माईराम निरीश्वरचार्य कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु रहें ।
इस अवसर पर संघ के पूर्व प्रधान जयनारायण,भीम सिंह शूंठवाल, डॉ सुशील शीलू, भूपसिंह भारती, बाबुलाल तौंदवाल, जयसिंह जय, रणधीर सिंह धीरू, शिंभूदयाल, इंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, बी पी पुनिया, लालचंद, भगवत सिंह, सुरेंद्र अंबेडकर, लीलाराम, सुधीर कुमार, रतिभान, राजपाल, संजू, कविता राज, एडवोकेट सुभाष कामरेड, शेरसिंह बाछौदिया, कृष्ण कुमार तोबड़ा, रामकिशन, भगत सिंह, अनूप सिंह,बादाम सिंह, मेघवाल विकास समिति अलवर की टीम से सुंदर लाल भटेडिया, ओमप्रकाश, संजय कुमार,धर्मपाल सिंह, एम आर साँवरिया, मामराज अहरोदिया, भगत बिजेंद्र सिंह यादव, सुभाषचंद्र मेघवाल नारहेड़ा कलां, मुकेश कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।