[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-चिड़ावा(नरहड़) : निर्जला एकादशी पर नंदी गौशाला में की गौसवामणी:नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन ने दूध वितरण किया, श्याम मंदिर में हुए हरि कीर्तन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-चिड़ावा(नरहड़) : निर्जला एकादशी पर नंदी गौशाला में की गौसवामणी:नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन ने दूध वितरण किया, श्याम मंदिर में हुए हरि कीर्तन

निर्जला एकादशी पर नंदी गौशाला में की गौसवामणी:नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन ने दूध वितरण किया, श्याम मंदिर में हुए हरि कीर्तन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं-चिड़ावा(नरहड़) : नरहड़ दरगाह फाउंडेशन की ओर से परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग स्थित नंदी गौशाला में निर्जला एकादशी के मौके पर गौ सवामणी खिलाकर गायों की सेवा की गई। इस दौरान गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी गायों की सेवा का काम किया गया।

फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान ने बताया कि एसडीएम संदीप चौधरी की प्रेरणा से नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन की ओर से हर साल गायों की सेवा हित के लिए कार्य किए जा रहे है। चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी ने कहा कि सेवा भावी कार्य और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

इधर, मंड्रेला रोड पर सीए सुनील शर्मा और रविंद्र सैनी के संयुक्त तत्वावधान में आने-जाने वाले राहगीरों के लिए अस्थाई टेंट लगाकर दूध वितरण सेवा की गई। जिसमें रवि सैनी, बजरंग लाल सैनी, जतिन, देवेंद्र सैनी, अभिषेक निर्मल, आकाश वर्मा, अनिल सैनी, गौरव भगत, राजा वर्मा, अभिषेक किरोड़ी, पंकज, अनीश, विशाल, रेखा, पिंकी, निशु, कमल, अजय, राहुल भगत, प्रदीप सैनी, सुनील, तनुज, विमल आदि कार्यकर्ताओं ने सेवा दी।

खेतड़ी रोड पर भगत छाजूराम के श्याम मंदिर में हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। महिलाओं के समूह ने मनमोहक भजनों से भगवान को रिझाने का प्रयास किया। इस दौरान श्याम प्रभु का दरबार फूलों से सजाया गया।

Related Articles