AI का गलत इस्तेमाल: एआई टूल ने एक सेकेंड में बना दी पहलवानों की फर्जी फोटो, देखें वीडियो!
AI का गलत इस्तेमाल: एआई टूल ने एक सेकेंड में बना दी पहलवानों की फर्जी फोटो, देखें वीडियो!

नई दिल्ली : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अब भारत में फर्जी न्यूज तैयार करने में होने लगा है। इसका ताजा प्रमाण रविवार को जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की फोटो के साथ मिला है। AI को लेकर पहले भी कई एक्सपर्ट चेतवानी दे चुके हैं। एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन ने भी कहा है कि उन्हें पछतावा है कि उन्होंने AI पर लंबे समय तक रिसर्च और काम किया। आपको जानकार हैरानी होगी कि पहलवानों की रोती हुई तस्वीरों को AI टूल की मदद से सेकेंडों में मुस्कराती हुई तस्वीरों में बदल दिया गया है। आइए आपको दिखाते हैं कि आखिर यह किस तरह संभव हुआ।
