[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

New Parliament Building: ‘ताबूत से तुलना…, देश का कलंक…’, जानें विपक्ष में किसने क्या कहा?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

New Parliament Building: ‘ताबूत से तुलना…, देश का कलंक…’, जानें विपक्ष में किसने क्या कहा?

New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के बाद विपक्ष ने अब अपनी तीखी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।

New Parliament Building: दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के बाद विपक्ष ने अब अपनी तीखी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करते हुए ट्वीट किया है, तो जेडीयू की ओर से इसे देश का कलंक कहा गया है। कांग्रेस ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने पर भाजपा पर हमला किया है। उधर, विपक्ष की ओर से कही गई इन सभी बातों का भाजपा की ओर से जवाब भी दिया गया है।

ट्वीट के बाद शुरू हुआ प्रतिक्रिया का दौर

रविवार को जहां दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम चल रहा था, तभी वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एक ट्वीट किया। इसमें नए संसद भवन की फोटो के साथ ताबूत को फोटो शेयर की गई। साथ ही लिखा, ‘ये क्या है?’ इस फोटो ट्वीट के सामने आने के बाद भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया दी गई है।

गौरव भाटिया बोले- जनता आपको ताबूत में बंद करके गाढ़ देगी

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी एक ट्वीट किया। इसमें लिखा, ‘आज एक ऐतिहासिक पल है और देश गौरवान्वित है। आप नजरबट्टू है और कुछ नहीं। छाती पीटते रहिए। 2024 में देश की जनता आपको इसी ताबूत में बंद करके गाढ़ देगी और नए लोकतंत्र के मंदिर में आप को आने का मौका भी नहीं देगी। चलिए यह भी तय हुआ संसद देश का ताबूत आपका।’

… अब आरजेडी ने दी अपनी सफाई

उधर भाजपा की ओर से सामने आई प्रतिक्रिया के बाद आरजेडी की ओर से भी सफाई दी गई है। आरजेडी के नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि ताबूत के साथ नए संसद का फोटो इस बात का प्रतीक है कि लोकतंत्र को ताबूत में दफन किया जा रहा है। बता दें कि कई भाजपा नेताओं की ओर से ताबूत और नए संसद के आकार को लेकर आरजेडी को घेरा गया था, जिसके बाद आरजेडी ने सफाई दी।

राजनीति के ताबूत में आखिरी कील होगीः पूनावाला

उधर भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राजनीति के ताबूत में आपकी आखिरी कील साबित होगी। उन्होंने आरजेडी को घेरते हुए लिखा, ‘यह वह घिनौना स्तर है, जिससे वे गिर गए हैं, यह आरजेडी की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा, भारतीय प्रणाली में त्रिकोण या त्रिभुज का बहुत महत्व है, वैसे ताबूत हेक्सागोनल है या 6 भुजाओं वाला बहुभुज है।

आरजेडी के अलावा जेडीयू ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरजेडी के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि नए संसद से देश के कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है। उद्घाटन समारोह तानाशी और मोदी इतिहास लागू हो रहा है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कही ये बात

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश समेत ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सर्वोच्च संवैधानिक पद है, फिर भी उनसे नए भवन का उद्घाटन नहीं कराया गया है। उधर, एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने आरजेडी के बयान को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि नए संसद भवन की तुलना ताबूत से नहीं करनी चाहिए थी।

Related Articles