[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीगंगानगर : साधुवाली में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:गांव साधुवाली में मकान से चुराए थे सत्तर हजार रुपए, सोने का लॉकेट और चांदी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्यश्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर : साधुवाली में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:गांव साधुवाली में मकान से चुराए थे सत्तर हजार रुपए, सोने का लॉकेट और चांदी

साधुवाली में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:गांव साधुवाली में मकान से चुराए थे सत्तर हजार रुपए, सोने का लॉकेट और चांदी

श्रीगंगानगर : शहर से करीब सात किलोमीटर दूर गांव साधुवाली में एक माह पहले चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी होने का कहकर गांवों में घूमता था और ऐसे मकानों पर नजर रखता था जो कि कुछ दिन से खाली हो। ऐसे मकानों के ताले तोड़कर आरोपी रुपए और गहने चुरा ले जाता। उसके खिलाफ पहले ही लूट, मारपीट, चोरी, अवैध हथियार रखने, नकबजनी आदि के चौदह मामले चल रहे हैं। आरोपी गजसिंहपुर का रहने वाला है और गांवों में वारदातों को अंजाम देता है।

मकान से चुराए रुपए गहने
इस संबंध में साधुवाली के कुम्हार धर्मशाला के पास रहने वाले भूपेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें कहा गया था कि सत्ताईस अप्रैल को दोपहर ग्यारह बजे से एक बजे के बीच अज्ञात चोर ने उसके घर का ताला तोड़कर वहां रखे सत्तर हजार रुपए, तीस ग्राम चांदी और एक सोने का लॉकेट चुरा लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर इलाके में ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों पर नजर रखी। इस पर आरोपी मनोहरलाल उर्फ मनोज उर्फ विनोद उर्फ मोटा पुत्र किशनलाल पर शक हुआ। इस पर उसे पकड़ककर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी के बारे में पूरी जानकारी दे दी।

फाइनेंस के बहाने से घूमता था गांवों में
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी हाेने के बहाने से गांवों में घूमता था। खाली मकान देखकर वहां चोरी की वारदात करता। आरोपी गजसिंहपुर का रहने वाला है और पिछले एक माह से ऋद्धि गणेश कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से चौदह मामले विभिन्न कोर्ट में चल रहे हैं।

Related Articles