[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर-लक्ष्मणगढ़ : गैंगरेप के बाद 12वीं की स्टूडेंट की हत्या:दरिंदों का साथ देने वाली सहेली से पुलिस ने की पूछताछ, समझाइश के बाद धरना समाप्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्यसीकर

सीकर-लक्ष्मणगढ़ : गैंगरेप के बाद 12वीं की स्टूडेंट की हत्या:दरिंदों का साथ देने वाली सहेली से पुलिस ने की पूछताछ, समझाइश के बाद धरना समाप्त

गैंगरेप के बाद 12वीं की स्टूडेंट की हत्या:दरिंदों का साथ देने वाली सहेली से पुलिस ने की पूछताछ, समझाइश के बाद धरना समाप्त

सीकर-लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में 12वीं की स्टूडेंट से गैंगरेप कर हत्या के मामले में समझाइश के बाद करीब 1 बजे परिजनों और ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन समाप्त हो गया। बता दें, 11 मई को घटना हुई थी। इसके बाद 12 अप्रैल से ग्रामीण थाने के सामने के सामने बैठे थे। लोगों की मांग पर आरोपियों का साथ देने वाली लड़की से पूछताछ की गई। वहीं, DSP श्रवण कुमार ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस दौरान लक्ष्मणगढ़ सीआई मनोज कुमार और दांताराम गढ़ सीओ जाकिर हुसैन मौजूद रहे। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

घटना के बाद छात्रा का चाचा रामगढ़ निवासी ने लक्ष्मणगढ थाने में मामला दर्ज करवाया था। छात्रा लक्ष्मणगढ़ अपने ननिहाल में रहती थी। घटना के मृतक छात्रा के पिता जो विदेश में रहकर मजदूरी करता है वो भी घटना की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मणगढ़ पहुंचे। शव को लक्ष्मणगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया था। परिजनों व ग्रामीणों के धरने को देखते हुए चार थाने के पुलिस जाप्ते के बुलाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी व जिला मंत्री भागीरथ गोदारा धरना स्थल मौके पर पहुंचीं।

ये था मामला

लड़की अपने ननिहाल लक्ष्मणगढ़ में रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। लड़की का पिता सऊदी अरब में लेबर का काम करता है। उसके चाचा ने 11 मई की रात को अपनी भतीजी की सहेली और 3 लड़कों के खिलाफ रेप कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था। परिवार वाले और ग्रामीण शुक्रवार सुबह लक्ष्मणगढ़ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।

पूछताछ में बोले, होटल लेकर गए थे

आरोपियों में से एक ने बताया कि वह छात्रा को होटल लेकर गया था। वापस लौटते समय नेशनल हाईवे 52 पर हमीरपुरा रोड के पास उसका बुर्का बाइक के पहिए में फंस गया। जिससे वह नीचे गिर गई और उसके सिर में चोट आई। उसके दूसरे साथी ने पुलिस को बताया कि मुझे तो अस्पताल में ही बुलाया गया था। मैं कुछ नहीं जानता।

सहेली ने फोन कर घर बुलाया

चाचा का कहना है कि मामले में भतीजी की एक सहेली भी शामिल है। उसका गुरुवार सुबह 10 बजे भतीजी के पास फोन आया था। उसके बाद भतीजी घर से पांच किमी दूर रहने वाली अपनी सहेली से मिलने उसके घर पहुंची थी। वहां पहले से तीनों लड़के मौजूद थे। तीनों लक्ष्मणगढ़ के ही रहने वाले हैं। आरोपियों ने भतीजी को नशीला पदार्थ मिलाकर जूस पिलाया और बाइक पर होटल ले गए। होटल ले जाकर रेप कर हत्या की और सड़क हादसा का मामला बनाने की कोशिश की।

Related Articles