[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-पिलानी : सीरी पिलानी में 5 दिवसीय ‘वन वीक-वन लैब’ कार्यक्रम:15 मई से होगा शुरू; उद्योग, स्टार्ट अप मीट, किसान मेला समेत कई आयोजन होंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंपिलानीराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-पिलानी : सीरी पिलानी में 5 दिवसीय ‘वन वीक-वन लैब’ कार्यक्रम:15 मई से होगा शुरू; उद्योग, स्टार्ट अप मीट, किसान मेला समेत कई आयोजन होंगे

सीरी पिलानी में 5 दिवसीय 'वन वीक-वन लैब' कार्यक्रम:15 मई से होगा शुरू; उद्योग, स्टार्ट अप मीट, किसान मेला समेत कई आयोजन होंगे

झुंझुनूं-पिलानी : सीएसआईआर- केंद्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्‍थान द्वारा 5 दिवसीय “एक सप्‍ताह, एक प्रयोगशाला” कार्यक्रम सीरी पिलानी मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। ये आयोजन 15 से 19 मई तक चलेंगे।

सीरी निदेशक डॉ. पीसी पंचारिया ने बताया कि सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं द्वारा कई प्रौद्योगिकियां विकसित की गई है, लेकिन उनमें से कई प्रौद्योगिकियां अपरिहार्य कारणों से केवल प्रयोगशालाओं तक ही सीमित रह जाती हैं। “वन वीक वन लैब” अभियान के अंतर्गत देश भर में फैली सीएसआईआर की 37 प्रयोगशालाएं अपनी विरासत, विशिष्‍ट वैज्ञानिक नवाचारों और प्रौद्योगिकीय उपलब्धियों को विभिन्‍न कार्यक्रमों के माध्यम से उद्योग और स्टार्ट-अप मीट, वैज्ञानिक-छात्र संपर्क कार्यक्रम, किसान मेला आदि कार्यक्रमों के माध्‍यम से प्रदर्शन करती हैं।

15 मई “वन वीक – वन लैब” अभियान का उद्घाटन होगा। जिसके बाद 16 मई को माइक्रोवेव टेक्‍नोलॉजीज़, 17 मई को आर्टिफीशियल इंटेलिजेन्‍स, 18 को सेमिकंडक्‍टर टेक्‍नोलॉजीज पर तकनीकी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा तथा 19 मई को किसान मेला होगा। जिसमें स्‍थानीय किसानों की भी प्रतिभागिता रहेगी।

सीरी पिलानी के इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ. एन कलैसेल्‍वी मुख्‍य अतिथि होगी तथा बिट्स-पिलानी के कुलपति डॉ. वी रामगोपाल राव और सीरी के पूर्वनिदेशक डॉ चंद्रशेखर विशिष्‍ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता संस्‍थान निदेशक डॉ पीसी पंचारिया करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *