सरदारशहर के राजकीय कॉलेज में खेलकूद टूर्नामेंट:प्रताप और शिवाजी सदन में होगा फाइनल, एथलेटिक्स में रचना, शिव का दबदबा
सरदारशहर के राजकीय कॉलेज में खेलकूद टूर्नामेंट:प्रताप और शिवाजी सदन में होगा फाइनल, एथलेटिक्स में रचना, शिव का दबदबा
सरदारशहर : सरदारशहर के सेठ बुद्धमल दूगड़ राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को सालाना खेलकूद प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट एवं एथलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्रताप सदन और शिवाजी सदन के बीच खेला जाएगा। एथलेटिक्स में छात्रा वर्ग में रचना सारण और छात्र वर्ग में शिव भगवान सैनी ने शानदार प्रदर्शन किया।
कॉलेज प्राचार्य ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता शर्मा ने किया। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में प्रताप सदन ने विवेकानंद सदन को हराया। प्रताप सदन के कप्तान अशोक कुमार (बीए द्वितीय वर्ष) और विवेकानंद सदन के कप्तान मुकेश कुमार पारीक (बीए तृतीय वर्ष) थे।
दूसरे सेमीफाइनल में शिवाजी सदन ने सुभाष सदन को शिकस्त दी। शिवाजी सदन के कप्तान विकास मीणा (एमएससी प्रथम सेमेस्टर) और सुभाष सदन के कप्तान आर्यन मूनपुरिया (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) थे। अब क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल प्रताप सदन और शिवाजी सदन के बीच होगा।
इन्होंने हासिल किया पहला और दूसरा स्थान
शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. प्रभाकर दीक्षित ने बताया-छात्रा वर्ग की एथलेटिक्स स्पर्धाओं में रचना सारण (बीए प्रथम वर्ष) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूजा महला ने 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि 1500 मीटर में मोनिका चौधरी (बीएससी पंचम सेमेस्टर) दूसरे स्थान पर रहीं।
छात्र वर्ग में शिव भगवान सैनी (एमए द्वितीय सेमेस्टर) ने 100, 200, 400, 800 और 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न दौड़ स्पर्धाओं में मुकेश पारीक, आनंद कुमार, नेमीचंद सारण, जयपाल और उत्तम कलवा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिताओं के दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य शेर सिंह सहित भवानीशंकर, मुकेश कुमार प्रजापत, डॉ. सुनीता मीणा, डॉ. देवीलाल रोझ, डॉ. लालचंद मीणा, डॉ. सिद्धि गुप्ता, सुश्री सुमन, महेश कुमार और जय रतन लखेरा उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक ललित कुमार, पृथ्वीराज, विनोद कुमार, विष्णुदत्त, सुनील कुमार और राजेश कुमार ने निर्णायकों की भूमिका निभाई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017363


