[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संस्कार, संकल्प और सफलता का संदेश: माता अनची देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगली सलेदी सिंह में सीनियर विद्यार्थियों का भव्य विदाई समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संस्कार, संकल्प और सफलता का संदेश: माता अनची देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगली सलेदी सिंह में सीनियर विद्यार्थियों का भव्य विदाई समारोह

संस्कार, संकल्प और सफलता का संदेश: माता अनची देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगली सलेदी सिंह में सीनियर विद्यार्थियों का भव्य विदाई समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के नगली सलेदी सिंह स्थित माता अनची देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को सीनियर विद्यार्थियों के सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की व्यवस्थापक राजबाला चाहर ने की। इस अवसर पर जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों को आत्मीयता और सम्मान के साथ विदाई दी, जिससे विद्यालय परिसर भावनात्मक माहौल से भर गया।समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को आकर्षक और यादगार बना दिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों पर उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य भंवरलाल सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहकर लक्ष्य पर केंद्रित होकर पढ़ाई करने की सलाह दी।

अध्यक्षीय संबोधन में राजबाला चाहर ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की मजबूत नींव रखता है। उन्होंने सीनियर विद्यार्थियों को बताया कि यहां से मिले संस्कार, अनुशासन और शिक्षा उनके जीवन की दिशा तय करेंगे। उन्होंने बोर्ड परीक्षा देने जा रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने विद्यालय परिवार, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे सभी का सामूहिक योगदान होता है। विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन और सकारात्मक वातावरण को बनाए रखने में सभी के प्रयासों को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सैनी ने प्रभावी ढंग से किया। इस अवसर पर सीनियर विद्यार्थियों की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 10 मार्कर बोर्ड तथा विद्यालय के लिए दो अलमारियां भेंट की गईं, जिसकी उपस्थितजनों ने सराहना की।समारोह के अंत में सीनियर विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में शिक्षकगण, अभिभावक, विद्यार्थी एवं अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिससे आयोजन सफल और स्मरणीय बन गया।

Related Articles