[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बनेगा चारावास गांव: डिस्पोज़ेबल मुक्त आयोजनों और स्टील बर्तन बैंक पर बैठक में बनी सहमति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बनेगा चारावास गांव: डिस्पोज़ेबल मुक्त आयोजनों और स्टील बर्तन बैंक पर बैठक में बनी सहमति

पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बनेगा चारावास गांव: डिस्पोज़ेबल मुक्त आयोजनों और स्टील बर्तन बैंक पर बैठक में बनी सहमति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के चारावास गांव में सरपंच सुगनादेवी की अध्यक्षता में एक ग्राम स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गांव में होने वाले विवाह और अन्य सामाजिक आयोजनों में कागज व प्लास्टिक से बने डिस्पोजेबल बर्तनों के उपयोग को बंद करने और स्टील बर्तन बैंक की स्थापना पर सहमति बनी। यह पहल जनहित और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बैठक में लाम्बी अहीर की सरपंच नीरू यादव (हॉकी वाली) मुख्य अतिथि थीं, जबकि पूर्व प्रधान बजरंग सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की प्रिंसिपल अंजू शेरावत और सरपंच सुगनादेवी ने मुख्य अतिथि नीरू यादव का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने इसमें भाग लिया और अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

ग्रामीणों ने डिस्पोजेबल बर्तनों से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इनके स्थान पर पुन उपयोग योग्य स्टील बर्तनों को अपनाने पर सर्वसम्मति से सहमति जताई। साथ ही, ग्राम स्तर पर स्टील बर्तन बैंक स्थापित कर सामूहिक उपयोग की व्यवस्था करने के प्रस्ताव को व्यापक समर्थन मिला। बैठक में बताया गया कि प्लास्टिक और कागज के डिस्पोजेबल बर्तनों के अत्यधिक उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है और गांव की स्वच्छता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इस पहल से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक बचत भी संभव होगी। इस उद्देश्य के लिए 14 सदस्यों की एक पर्यावरण सुरक्षा समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया। समिति के सुपरविजन की जिम्मेदारी पूर्व प्रधान बजरंग सिंह को सौंपी गई। समिति के सदस्यों में कपिल कुमार (गोकुल राम चाहर), कप्तान मंदरूप सिंह माठ, जितेंद्र जांगिड़, सूबेदार सुरेंद्र (रामकुमार चाहर), विजेंद्र (शिवदान चाहर), मनोज कुमार शर्मा, अनिल कुमार कल्याण, बीरेंद्र सिंह बोराण, वीरसिंह बांगड़वा, नरेंद्र सिंह माठ, विजेंद्र (रामनारायण), सुशीला मीणा (रामोतार मीणा), जितेंद्र कुमार महला और राजेश कुमार (रामचंद्र माठ) शामिल हैं।

बैठक में ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता ने यह दर्शाया कि चारावास गांव स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक है। ग्रामवासियों ने इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने के लिए निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Related Articles