[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरोदड़ा में घर में लगी आग, लाखों का नुकसान:शॉर्ट सर्किट से घरेलू सामान जला, प्रशासन से मुआवजे की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

नरोदड़ा में घर में लगी आग, लाखों का नुकसान:शॉर्ट सर्किट से घरेलू सामान जला, प्रशासन से मुआवजे की मांग

नरोदड़ा में घर में लगी आग, लाखों का नुकसान:शॉर्ट सर्किट से घरेलू सामान जला, प्रशासन से मुआवजे की मांग

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ उपखंड के नरोदड़ा गांव के आथूणा बास स्थित एक मकान में बीती रात आग लगने से भारी नुकसान हो गया। घटना रात करीब 9 बजे विजयपाल बनवारी लाल वर्मा के घर में हुई। उस समय परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर बनी कच्ची रसोई में बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक कमरे में आग लग गई, जिसने अंदर रखे फर्नीचर और कपड़ों को चपेट में लेकर विकराल रूप ले लिया।

धुआं घर से बाहर निकलता देख परिजनों को आग का पता चला, लेकिन तब तक लपटें तेज हो चुकी थीं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका।

आग की वजह से छत की पट्टियां टूटकर गिर गईं।
आग की वजह से छत की पट्टियां टूटकर गिर गईं।

ग्रामीण प्रदीप दाधीच ने बताया कि मकान का निर्माण हाल ही में हुआ था और अभी रंग-रोगन भी नहीं हुआ था। आग की वजह से छत की पट्टियां टूटकर गिर गईं, वहीं लकड़ी के दरवाजे, कपड़े, अनाज सहित घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे गरीब परिवार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

लकड़ी के दरवाजे, कपड़े, अनाज सहित घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे गरीब परिवार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
लकड़ी के दरवाजे, कपड़े, अनाज सहित घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे गरीब परिवार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर सुबह बिजली विभाग के लाइनमैन और पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

निवर्तमान सरपंच महेश ख्यालिया ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता देने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने भी सरकारी स्तर पर उचित मुआवजा देकर राहत प्रदान करने की अपील की है।

Related Articles