जीलो अस्पताल में स्टाफ की कमी, मरीज परेशान:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डॉक्टर और स्टाफ की जल्द नियुक्ति की मांग
जीलो अस्पताल में स्टाफ की कमी, मरीज परेशान:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डॉक्टर और स्टाफ की जल्द नियुक्ति की मांग
पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीलो स्थित सरकारी अस्पताल में स्टाफ की कमी को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अस्पताल के सामने इकट्ठा होकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई और जल्द स्टाफ की नियुक्ति की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले करीब दो साल से अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी है। इसके चलते मरीजों को इलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में पांच डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में केवल तीन डॉक्टर ही कार्यरत हैं, जबकि दो पद खाली पड़े हैं।
अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि अस्पताल में कुल 25 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 17 पद रिक्त हैं। ये कमी केवल डॉक्टरों तक सीमित नहीं है।
डॉक्टरों के अलावा, अकाउंटेंट, क्लर्क, आईटी स्टाफ, एएनएम, सीनियर नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग ऑफिसर, सहायक रेडियोग्राफर, सीनियर लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय व सफाई कर्मचारी सहित कई अन्य कर्मचारी व अधिकारियों के पद भी खाली पड़े हैं। इस व्यापक कमी के कारण मरीजों को उचित उपचार और सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
डॉ. सैनी ने ये भी बताया कि प्रत्येक मीटिंग में अस्पताल में स्टाफ लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाता है। इसके अलावा, कई बार पत्र भी लिखे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान जीलो के पूर्व सरपंच साधु राम गुर्जर और समाजसेवी नरेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने सरकार और संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द स्टाफ की कमी पूरी करने की मांग की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017135
