बीलवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा: कक्षा 10 के विद्यार्थियों को कौशल विकास सामग्री का वितरण
बीलवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा: कक्षा 10 के विद्यार्थियों को कौशल विकास सामग्री का वितरण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलवा में गुरुवार को व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत कक्षा 10 के 30 विद्यार्थियों को कौशल विकास सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से ही रोजगारोन्मुख एवं कौशल आधारित शिक्षा से जोड़ना रहा, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खेतड़ी अनुकंपा अरडावतिया रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि रामकिशन शर्मा एवं दुर्गा प्रसाद सेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर चरण सिंह शेरावत ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एव अतिथियों का स्वागत कर किया गया।
मुख्य अतिथि अनुकंपा अरडावतिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यवसायिक एवं कौशल विकास आधारित शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की योजनाएं विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखतीं, बल्कि उन्हें व्यवहारिक अनुभव भी प्रदान करती हैं, जो आगे चलकर रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से व्यवसायिक शिक्षा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।प्रधानाचार्य डॉक्टर चरण सिंह शेरावत ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
उन्होंने विद्यालय में संचालित व्यवसायिक शिक्षा के दो प्रमुख ट्रेड सूक्ष्म सिंचाई एवं स्वास्थ्य देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन ट्रेडों के माध्यम से विद्यार्थियों को कृषि एवं स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तकनीकी और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिल रहा है।कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर हिम्मत सिंह, सतीश यादव, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, मोहित चौधरी, आदित्य शर्मा, श्रवण कुमार, सोहनलाल, भीम सिंह, कुसुमलता सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को कौशल विकास सामग्री वितरित की गई, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और सीखने की नई ऊर्जा देखने को मिली।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017135
