गिरावड़ी ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन भी जारी:बड़ी बिजली लाइन का मार्ग बदलने की मांग
गिरावड़ी ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन भी जारी:बड़ी बिजली लाइन का मार्ग बदलने की मांग
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के सामने गिरावड़ी गांव के ग्रामीणों का धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीण सीकर से खेतड़ी तक बिछाई जा रही बड़ी विद्युत लाइन का मार्ग बदलने की मांग कर रहे हैं। यह बिजली लाइन 1.33 लाख वोल्ट की है, जिसे बिछाने का काम स्कीपर पावर ग्रिड को सौंपा गया है। प्रस्तावित मार्ग से हजारों पेड़ों को काटना पड़ेगा, जिससे पर्यावरण और वन्यजीवों को भारी नुकसान होने की आशंका है।
लाइन के लिए पेड़ों को काटा जा रहा-ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ों को काटने से एक ओर जहां पर्यावरण प्रदूषित होगा, वहीं दूसरी ओर इन पेड़ों में रहने वाले हजारों पक्षियों और अन्य जीव-जंतुओं का जीवन भी प्रभावित होगा। पेड़ों और पक्षियों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने पहले 60 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालकर उदयपुरवाटी एसडीओ और झुंझुनूं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।
बिजली लाइन बिछाने का काम नहीं रुकने पर ग्रामीणों ने मंगलवार से एसडीओ कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया था। प्रशासन के साथ एक दिन पहले हुई समझौता वार्ता में ग्रामीणों को दूसरी जगह अधिक पौधे लगाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने इसे अस्वीकार कर दिया। उनका कहना है कि वे पेड़ों और पक्षियों की पूजा करते हैं और उनमें देवताओं की तरह आस्था रखते हैं।
ये रहे मौजूद
धरने में एडवोकेट जितेंद्र सिंह गिरावड़ी, पूर्व सरपंच मोहन वर्मा, रमेश सैनी बागोरा, रोहिताश गुर्जर, प्रवीण मिश्रा छापोली, धर्मेंद्र गुर्जर, वार्ड पंच सुल्तान वर्मा, रोहिताश नायक, विश्वनाथ शर्मा, बिडदी चंद वर्मा, बंसी वर्मा, भोपाल गुर्जर और हेमंत अग्रवाल सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017198


