[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्याम मंदिर में वार्षिकोत्सव:निशान पूजन संपन्न, श्री श्याम युवा मित्र मंडल कल करेगा भंडारे का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्याम मंदिर में वार्षिकोत्सव:निशान पूजन संपन्न, श्री श्याम युवा मित्र मंडल कल करेगा भंडारे का आयोजन

श्याम मंदिर में वार्षिकोत्सव:निशान पूजन संपन्न, श्री श्याम युवा मित्र मंडल कल करेगा भंडारे का आयोजन

चिड़ावा : चिड़ावा की पिलानी रोड पर स्थित श्याम मंदिर में श्री श्याम युवा मित्र मंडल द्वारा वार्षिकोत्सव के तहत धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कल शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व गुरुवार को मंदिर में निशान पूजन और भजन संध्या का आयोजन हुआ।

गुरुवार को हुए निशान पूजन में महंत महेंद्र सैनी ने सानिध्य प्रदान किया। इस दौरान भाजपा नेता राजेश दहिया, पवन शर्मा नवहाल और पार्षद गंगाधर सैनी सहित कई विशिष्ट अतिथियों का मंदिर कमेटी की ओर से अभिनंदन किया गया।

गुरुवार को निशान पूजन किया गया।
गुरुवार को निशान पूजन किया गया।

निशान पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने धमाल और भजनों पर उत्साहपूर्वक नृत्य किया। दिनभर बाबा श्याम के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। गुरुवार रात को भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें गणेश शर्मा और विनोद लक्खा सहित कई भजन गायकों ने प्रस्तुतियां दीं। शुक्रवार को आयोजित होने वाले भंडारे में मंडल कार्यकर्ताओं के साथ ही कई सेवाभावी लोग अपनी सेवाएं देंगे।

Related Articles