खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में चोरों का बढ़ता आतंक: चरणसिंह नगर एव शिव नगर गाव में एक ही रात में 20 जगह बड़ी चोरी
250 फव्वारे चोरी, ग्रामीणों ने किया विरोध पदर्शन, नियमित गश्त की मांग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई और नियमित गश्त नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। बीते दो दिनों से लगातार किसानों के खेतों को निशाना बनाकर फव्वारे चोरी किए जा रहे हैं, जिससे किसान भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत नंगली सलेदी सिंह के राजस्व गांव चरणसिंह नगर तथा बड़ाऊ ग्राम पंचायत के शिव नगर गांव में अज्ञात चोरों ने देर रात खेतों में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक ही रात में करीब 20 खेत मालिकों के लगभग 250 फव्वारे चोरी हो गए। सुबह खेतों पर पहुंचे किसानों को चोरी की जानकारी मिली, जिसके बाद चरणसिंह नगर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और रोष जताया।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच संदीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त की व्यवस्था कमजोर है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस नियमित गश्त करती तो इतनी बड़ी चोरी की वारदात नहीं होती।सूचना मिलने पर खेतड़ी नगर थाना अधिकारी राकेश यादव मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की और जिन-जिन खेतों में चोरी हुई वहां जाकर मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने पुलिस से शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी, रात्रि गश्त बढ़ाने और खेतों व गांवों के आसपास नियमित पेट्रोलिंग की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस थाना खेतड़ी नगर में लिखित शिकायत देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इनमें आठ किसानों ने लिखित रूप में कुल 156 फव्वारों की चोरी की शिकायत दी है। मुकेश राईका पुत्र हरजीराम के खेत से 51 फव्वारे, महेश बोराण पुत्र पोकरमल के खेत से 10 फव्वारे, हवासिंह पुत्र हरिराम मिल के खेत से 17 फव्वारे, विजय सिंह पुत्र गोमाराम के खेत से 15 फव्वारे, राजू पुत्र मालाराम के खेत से 12 फव्वारे, शीशराम पुत्र तेजाराम बोराण के खेत से 20 फव्वारे, सुरेन्द्र पुत्र बूटीराम के खेत से 19 फव्वारे तथा किशोर पुत्र जगदीश के खेत से 12 फव्वारे चोरी किए गए।
सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही किसानों में भारी रोष फैल गया। पीड़ित किसानों के साथ ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों की शीघ्र पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान उप सरपंच राजेन्द्र स्योराण, सुरेन्द्र झाझडिय़ा, बबलू बोराण, सुरेन्द्र बोराण, मुकेश राईका, दलीप बोराण, ताराचंद, अशोक बगड़िया, राकेश धतरवाल, सुनील स्योराण, राकेश बगड़िया, बनवारी मानाराम, राजपाल, मुकेश, उमेद देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2017263


