[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ में वीर तेजाजी जयंती मनाई गई:बुहाना रोड पर हुआ भव्य आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ में वीर तेजाजी जयंती मनाई गई:बुहाना रोड पर हुआ भव्य आयोजन

सूरजगढ़ में वीर तेजाजी जयंती मनाई गई:बुहाना रोड पर हुआ भव्य आयोजन

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ में वीर तेजाजी जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। यह आयोजन बुहाना रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर शिवदान सिंह भालोठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया और अशोक कुमार शर्मा धिंगड़िया ने मुख्य वक्ताओं के रूप में शिरकत की।

वक्ताओं ने वीर तेजाजी के जीवन, त्याग और समाजहित में किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वीर तेजाजी को लोक देवता, महान योद्धा, गो-रक्षक और नागों के देवता के रूप में पूजा जाता है, और उन्हें भगवान शिव का अवतार माना जाता है।

तेजाजी ने लाच्छा गूजरी की गायों की रक्षा के लिए डाकुओं से संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनके जीवन से साहस, सत्य और सेवा की प्रेरणा मिलती है। उपस्थित जनसमूह से वीर तेजाजी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर बाबूलाल बड़गुजर, श्रीराम ठोलियां, शिवलाल सांगवान, चतरसिंह भालोठिया, सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत लुनायच, राजेश कुमावत, पिंटू सोनी, रामप्रसाद चेतीवाल, ओमप्रकाश डाबला, गिरधारी बड़सीवाल, प्रकाश सैनी, रतीराम चेतीवाल, विक्रम सिंह, रोहतास देशवाल और सुभाष जांगीड़ सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles