[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट:12 गांवों में ग्रामीणों संग की बैठकें, रात्रि पहरा और CCTV निगरानी पर जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट:12 गांवों में ग्रामीणों संग की बैठकें, रात्रि पहरा और CCTV निगरानी पर जोर

लक्ष्मणगढ़ में चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट:12 गांवों में ग्रामीणों संग की बैठकें, रात्रि पहरा और CCTV निगरानी पर जोर

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के दो गांवों में पिछले 10 दिनों में हुई चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों का पता चला है, जो बाइक पर आकर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं। ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की कमी के कारण इन मामलों में अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है।

इन घटनाओं के मद्देनजर, बुधवार को थाना अधिकारी राजाराम लेघा के नेतृत्व में पुलिस दल ने नेछवा और सालासर क्षेत्र के पास 12 गांवों में सघन संपर्क अभियान चलाया। भूमा बासनी, भूमा बड़ा, भूमा छोटा, खेड़ी दंतुजला, भोजासर छोटा, भोजासर बड़ा, हापास, डालमास, बादूसर, रोरूबड़ी, राजास और बाटड़ानाऊ सहित इन गांवों में ग्रामीणों तथा सीएलजी (कम्युनिटी लाइजन ग्रुप) सदस्यों के साथ बैठकें की गईं।

बैठकों में निर्णय लिया गया कि सभी गांवों में रोटेशन प्रणाली के तहत नियमित रात्रि पहरा लगाया जाएगा। अपराधों की रोकथाम के लिए प्रथम चरण में प्रत्येक गांव में 10-10 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। भविष्य में सरपंच प्रत्याशियों के सहयोग से गांवों में अतिरिक्त कैमरे लगाने पर भी सहमति बनी।

पुलिस द्वारा स्थानीय जनता के बीच सतर्कता संदेश भी प्रसारित किए जा रहे हैं। थाना अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles