नोबल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
डॉ. संदीप नेहरा ने फहराया तिरंगा, बच्चों को दिया देशभक्ति व संस्कारों का संदेश
बुहाना : नोबल शिक्षण समूह की तीनों शाखाओं में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप नेहरा ने सभी शाखाओं में तिरंगा फहराकर सलामी दी।
डॉ. नेहरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा आत्मसम्मान, एकता और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ और इसी दिन देश एक संप्रभु गणराज्य बना। संविधान निर्माण में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा। उन्होंने कहा कि भले ही भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ, लेकिन संविधान लागू होने के बाद ही वास्तविक रूप से गणतंत्र की स्थापना हुई।
डॉ. नेहरा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे गणतंत्र दिवस पर एक बुराई छोड़ने और अपने माता-पिता की सेवा करने तथा उनकी आज्ञा का पालन करने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा ने कहा कि बच्चों को जाति-धर्म से ऊपर उठकर एकता के साथ रहना चाहिए तथा बड़ों की आज्ञा मानते हुए गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए।
वहीं प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव ने “अनेकता में एकता” का संदेश देते हुए विद्यार्थियों से अनुशासन में रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और माता-पिता का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें मिलजुल कर रहने और एकता बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
गणतंत्र दिवस समारोह नोबल समूह की तीनों शाखाओं में तिरंगा फहराकर मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, अभिभावक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017040


