श्री सीमेंट की सीएसआर पहल से सजी आत्मनिर्भरता की राह
40 महिलाओं ने ब्यूटीशियन स्किल ट्रेनिंग पूरी कर थामा स्वावलंबन का संकल्प
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
गोठड़ा (नवलगढ़) : श्री सीमेंट लिमिटेड की सीएसआर टीम द्वारा संचालित ब्यूटीशियन स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रथम बैच का सफल समापन आज श्री महिला सशक्तिकरण केंद्र, श्री सीमेंट लिमिटेड परिसर, गोठड़ा में प्रमाण-पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ। यह पहल स्थानीय समुदाय की महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
इस अवसर पर 60 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाली 40 प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित अनुशासन, मेहनत एवं सीखने की प्रतिबद्धता की अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

समारोह को संबोधित करते हुए शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्लांट एचआर हेड ने कहा कि, “यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर करने का एक सार्थक प्रयास है। प्रतिभागियों की लगन, आत्मविश्वास और सीखने की इच्छा वास्तव में प्रशंसनीय है।”
वहीं विनय सक्सेना, प्लांट हेड ने कहा, “कौशल विकास आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव है। हमें विश्वास है कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा और वे स्वयं का ब्यूटी पार्लर प्रारंभ कर समाज में प्रेरणास्रोत बनेंगी।”
प्रशिक्षण के दौरान आयोजित व्यावहारिक सत्रों ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया तथा उन्हें उद्योग-उपयुक्त व्यावसायिक कौशल से सुसज्जित किया। कई प्रशिक्षित महिलाओं ने समारोह के दौरान कंपनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की योजनाओं को साझा किया।

समारोह में गोठड़ा सरपंच अर्जुन वाल्मीकि, बसावा सरपंच प्रतिनिधि राजेश दूत सहित ग्राम के गणमान्य अतिथि, ग्रामीणजन, एचआर टीम के सदस्य एवं प्रतिभागी महिलाओं के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन एचआर टीम के अंकुर उपाध्याय द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह ब्यूटीशियन स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम श्री सीमेंट लिमिटेड के शिक्षा, कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित सीएसआर मिशन का अहम हिस्सा है। प्रथम बैच की सफलता को देखते हुए शीघ्र ही आगामी प्रशिक्षण बैच प्रारंभ करने की योजना है, जिससे आसपास के अधिक गांवों की महिलाओं को लाभ मिल सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017019


