[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शादी-समारोह में 8 साल की मासूम से रेप:नाना के घर आई हुई थी, परिवार को बताया- टेंट के पीछे मेरे साथ गलत हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शादी-समारोह में 8 साल की मासूम से रेप:नाना के घर आई हुई थी, परिवार को बताया- टेंट के पीछे मेरे साथ गलत हुआ

शादी-समारोह में 8 साल की मासूम से रेप:नाना के घर आई हुई थी, परिवार को बताया- टेंट के पीछे मेरे साथ गलत हुआ

सीकर : सीकर में शादी-समारोह में मासूम के साथ रेप की घटना सामने आई है। पीड़ित के नाना की शिकायत पर 26 जनवरी को केस दर्ज किया गया है। बच्ची की हालत ठीक है। नाना ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनके परिवार में शादी समारोह था। बारात दूसरे गांव में गई थी। बारात में 8 साल की मासूम दोहिती भी उनके साथ गई थी, जहां बच्ची के साथ दरिंदगी हुई। मासूम ने डरते-डरते बताया कि उसके साथ टेंट के पीछे गलत हुआ था।

मासूम घर लौटी तो सहमी हुई थी

परिवार के अनुसार वे 23 जनवरी को समारोह में गए थे। इसी दिन रात को मासूम के साथ दरिंदगी हुई। उसी दिन रात से बच्ची डरी हुई थी। एक-दो दिन तो वह घरवालों को कुछ भी नहीं बता पाई। मासूम बच्ची को जब घरवालों ने अपने पास बैठाकर पूछा तो उसने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया। मासूम ने बताया कि एक युवक ने उसके साथ टेंट के पीछे गलत काम किया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी

आरोपी अनजान था, ऐसे में मासूम बच्ची के बताए हुलिए और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर परिजनों को आरोपी का पता चला। आरोपी शादी समारोह में मजदूरी का काम करने के लिए आया हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच ASP को सौंपी गई है।

एनसीआरबी की रिपोर्ट ने चौंकाया

अक्टूबर 2025 में आई नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रेप के मामलों में देश में टॉप-5 राज्यों में था। रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 5 हजार 193 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए।

Related Articles