[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में श्याम बाबा की शोभायात्रा निकली:पालकी में नगर भ्रमण कराया, ग्रामीणों ने फूलों से किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में श्याम बाबा की शोभायात्रा निकली:पालकी में नगर भ्रमण कराया, ग्रामीणों ने फूलों से किया स्वागत

सिंघाना में श्याम बाबा की शोभायात्रा निकली:पालकी में नगर भ्रमण कराया, ग्रामीणों ने फूलों से किया स्वागत

सिंघाना : सिंघाना कस्बे में बुधवार को बाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान बाबा श्याम को पालकी में बैठाकर पूरे नगर का भ्रमण करवाया गया। ग्रामीणों ने जगह-जगह फूलों से शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा का शुभारंभ कस्बे के मीरावाला कुआं के पास पूजा-अर्चना और महाआरती के बाद हुआ। कार्यक्रम के पुजारी ओमप्रकाश और होशियार सिंह ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाए।

हर वर्ष होता है आयोजन

पुजारी ओमप्रकाश ने बताया कि श्याम भक्त हर साल पूरे शहर में बाबा श्याम का नगर भ्रमण करवाते हैं। इस यात्रा में महिलाएं और पुरुष हाथों में निशान लेकर शामिल होते हैं। यह निशान यात्रा मीरावाला कुआं से शुरू होकर नारनौल रोड, बाइपास सर्किल, सब्जी मंडी और मुख्य बाजार से होते हुए बाबा श्याम के मंदिर परिसर पहुंची।

उन्होंने यह भी बताया कि यह निशान यात्रा पिछले काफी समय से निकाली जा रही है और आज भी उसी परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। प्रदेश में फागुन माह में खाटू में बाबा श्याम के मेले का आयोजन होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु पदयात्रा कर मंदिर पहुंचते हैं। इसी के तहत सिंघाना कस्बे में भी जगह-जगह बाबा श्याम के दरबार सजाए जाते हैं।

पैदल श्रद्धालुओं के लिए लगाए जाते हैं सेवा शिविर

कस्बे में सड़क किनारे पंडाल लगाकर बाबा श्याम के दरबार पहुंचने वाले पैदल श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर भी लगाए जाते हैं। इन शिविरों में खाने-पीने की व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है। मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर भक्तों ने डीजे के साथ उत्साहपूर्वक प्रवेश किया और प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles