[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू के बाल मुकुंद ओझा को श्याम राय भटनागर सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू के बाल मुकुंद ओझा को श्याम राय भटनागर सम्मान

चूरू के बाल मुकुंद ओझा को श्याम राय भटनागर सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : श्याम राय भटनागर पत्रकारिता साहित्य शोध संस्थान एवं लास्ट टर्मिनल मीडिया समूह की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को जयपुर स्थित प्रेस क्लब में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पत्रकारिता, साहित्य एवं लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चूरू निवासी वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार बाल मुकुंद ओझा को श्याम राय भटनागर सम्मान से सम्मानित किया गया।

ओझा को साफा, शाल, प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल भेंट कर अलंकृत किया गया। उन्हें यह सम्मान विधायक गोपाल शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज, सन्नी सेबेस्टियन, शिक्षाविद सुनील शर्मा, प्रेस क्लब जयपुर के अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महामंत्री मुकेश चौधरी द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक अशोक भटनागर ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है। संस्थान सचिव आभास भटनागर एवं कार्यक्रम संयोजक अशोक भटनागर ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन मणिमाला शर्मा ने किया। समारोह में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लेखक, साहित्यकार एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles