इंडाली रोड पर सड़क हादसा:एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में आपस में टकराए तीन वाहन, अनियंत्रित होकर दो वाहन सड़क किनारे खाई में पलटे
इंडाली रोड पर सड़क हादसा:एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में आपस में टकराए तीन वाहन, अनियंत्रित होकर दो वाहन सड़क किनारे खाई में पलटे
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के निकटवर्ती इंडाली रोड स्थित भेड़ा की ढाणी के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार, डंपर और पिकअप के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि दो वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसे के दौरान वहां से गुजर रहा एक स्कूटी सवार भी चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि इतने बड़े हादसे के बावजूद किसी की जान नहीं गई और चार लोगों को मामूली चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक डंपर और कार झुंझुनूं शहर की ओर से इंडाली की तरफ जा रहे थे। डंपर की गति सामान्य थी, लेकिन उसके पीछे आ रही कार की रफ्तार काफी अधिक थी। इसी दौरान सामने से (इंडाली गांव की ओर से) एक पिकअप आ रही थी।
तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में जब पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, तो पिकअप अनियंत्रित होकर सीधे डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पलटी खाते हुए सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी।

भिड़ंत के दौरान डंपर का टायर जोर के धमाके के साथ फट गया। वहीं, पिकअप से टकराने और खुद को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार भी सड़क पर पलट गई। इस दौरान वहां से गुजर रही एक स्कूटी भी पिकअप की चपेट में आ गई, जिससे स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के ग्रामीणों और भेड़ा की ढाणी के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2011504


