हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी सर्वसम्मति से मुस्लिम कॉम के सदर नियुक्त
हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी सर्वसम्मति से मुस्लिम कॉम के सदर नियुक्त
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : शनिवार को मुस्लिम औकाफ कमेटी ईदगाह एवं कब्रिस्तान, बिसाऊ की नई कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से की गई। बैठक में हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी को मुस्लिम कॉम का सदर नियुक्त किया गया। वहीं लियाकत खां मास्टर को कॉम-ए-सदर कब्रिस्तान तथा पूर्व पार्षद हाजी अकबर खां दिलावर खानी को कॉम-ए-सदर ईदगाह सदस्य बनाया गया।
लियाकत खां पुत्र कासम खां को उप सदर मुस्लिम कॉम नियुक्त किया गया। औकाफ कमेटी के सरपरस्त सदस्यों में जाफर खां एडवोकेट को कॉम-ए-सरपरस्त, इकबाल खां चौहान को उप कॉम-ए-सरपरस्त तथा एडवोकेट अयूब खान को विधि सलाहकार मनोनीत किया गया।
कब्रिस्तान कमेटी में हाजी खुशी मोहम्मद व अकरम सब्जीफरोश को उप सदर, मकसूद खां (पूर्व मनोनीत पार्षद) को महासचिव, कासम मलसीसरियां को सचिव, सलीम गन्नी नाई को उप सचिव, यूसुफ तेली को खजांची, रफीक धोबी को उप खजांची तथा शाहिद पुत्र गुलाम हुसैन व्यापारी को सदस्य नियुक्त किया गया।
ईदगाह कमेटी में जहांगीर खां ऐदलखानी व आरिफ काजी को उप सदर, यूसुफ खां केजीएन (पूर्व पार्षद) को महासचिव, इस्पाक खां पीर मोहम्मदखानी व इमरान खान (भारत ई-मित्र) को सचिव, अब्दुल करीम (पूर्व पार्षद) को खजांची, गफ्फार मलसीसरियां को उप खजांची तथा लियाकत खां सादेमोहम्मदखानी व एडवोकेट मुबारिक चोपदार को सदस्य बनाया गया।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर सदर हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी ने समाज के अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। वहीं सभी सदस्यों ने एक स्वर में समाज के लिए तन-मन-धन से कार्य करने का संकल्प लिया।
चुनाव अधिकारी की भूमिका सफी मोहम्मद सीटीआई ने निभाई। बैठक में ईदगाह एवं कब्रिस्तान में पानी की टंकी निर्माण हेतु मौके पर ही 2 लाख 65 हजार रुपये की राशि एकत्रित की गई, जिसमें वार्ड नंबर 2 के कायमखानी समाज द्वारा 1 लाख रुपये का सर्वाधिक सहयोग घोषित किया गया।
बैठक में बिसाऊ कस्बे के मुस्लिम समाज के हजारों लोगों सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान युवाओं में समाज के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19




Total views : 2010410

