[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में किसान गणतंत्र दिवस पर रेल रोको आंदोलन करेंगे:रामपुरा में अंडरपास की मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में किसान गणतंत्र दिवस पर रेल रोको आंदोलन करेंगे:रामपुरा में अंडरपास की मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सादुलपुर में किसान गणतंत्र दिवस पर रेल रोको आंदोलन करेंगे:रामपुरा में अंडरपास की मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सादुलपुर : सादुलपुर रामपुरा के किसानों ने 26 जनवरी से रेलवे ट्रैक पर अनिश्चितकालीन ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। किसानों ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी को ज्ञापन सौंपकर अपनी लंबित मांगों के शीघ्र समाधान की मांग की।

अंडरपास बनवाने की मांग

किसानों की प्रमुख मांग रेलवे ब्रॉडगेज लाइन के नीचे एक अंडरपास का निर्माण है। उनका तर्क है कि इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। वर्तमान में, रेलवे लाइन के दूसरी ओर रहने वाले लगभग 45 परिवारों के 200 व्यक्तियों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।

किसानों ने कहा- वे पिछले 16 वर्षों से इस समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

किसानों ने बताया कि उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद राहुल कस्वा, पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया, वर्तमान विधायक मनोज न्यांगली, सांसद प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया, डीआरएम बीकानेर, रेलवे अधीक्षक रामपुरा-बैरी, वर्ष 2020 में पदस्थ जिला कलेक्टर और एसडीएम राजगढ़ सहित कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया है।

26 को रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे

किसानों ने कहा- वे अब पूरी तरह निराश हो चुके हैं और मजबूरन 26 जनवरी को रेलवे ट्रैक पर धरना देने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंदोलन के दौरान होने वाली किसी भी असुविधा या अव्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार, केंद्र सरकार और रेल प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में उम्मेद बालाणिमा, किशनलाल, ओमप्रकाश मीणा, सुरेश बालाणिमा, रामोतार मीणा, किशन चेतिवाल, पवन नाई और रामजी दुनिया सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles