[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मलसीसर में “जश्न-ए-गणतंत्र” की तैयारियां परवान पर, अधिकारियाें ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर की समीक्षा 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

मलसीसर में “जश्न-ए-गणतंत्र” की तैयारियां परवान पर, अधिकारियाें ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर की समीक्षा 

मलसीसर में "जश्न-ए-गणतंत्र" की तैयारियां परवान पर, अधिकारियाें ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर की समीक्षा 

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

मलसीसर : 26 जनवरी को देश 77 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा । मलसीसर में आयोजित होने वाले उपखंड स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां अनवरत चल रही हैं। एल एन टी खेल स्टेडियम में पीटी परेड रिहर्सल बजरंगलाल नेहरा व सांवरमल मेघवाल शारीरिक शिक्षकों की देख रेख में जारी हैं। वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की फाइनल रिहर्सल गुरुवार को संत श्री नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में में सम्पन्न हुई। 26 जनवरी की सुबह 9:15 मिनट पर मुख्य अतिथि एसडीएम सुमन चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा । राजस्थान पुलिस बल की टीम गार्ड ऑफ ऑनर देगी व स्कूली बच्चों द्वारा पीटी परेड का आयोजन होगा । हिन्दुस्तान स्काउट गाइड की टीम तिरंगे की शान में फूल यूनिफार्म कोड में बैंड वादन प्रस्तुति देंगे । इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जाएंगी । कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकाें व विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा । गुरुवार को को सीबीईओ राजेंद्र कुमार ,पीईईओ ममता , नगरपालिका ईओ नेहा झाझडिया, जेटीओ नरेश कुमारसव निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल लालपुरिया ने कस्बे की शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सूचीबद्ध किया । प्रिंसिपल सीमरन कोर ने सभी आगंतुकों का स्वागत व आभार व्यक्त किया । संचालन तनसुख स्वामी ने किया ।

Related Articles