[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

“टेबल टेनिस में, चमकता सितारा चूरू के सैजान खान का‌ नेशनल प्रतियोगिता में चयन”


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

“टेबल टेनिस में, चमकता सितारा चूरू के सैजान खान का‌ नेशनल प्रतियोगिता में चयन”

"टेबल टेनिस में, चमकता सितारा चूरू के सैजान खान का‌ नेशनल प्रतियोगिता में चयन"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय ‌कै सैजान खान ‌ 15 वर्षीय ‌ बालक वर्ग में जयपुर जैसी सशक्त और मजबूत टीम को जीशान और अब्दुल समद के साथ खेलते हुए शिकस्त देकर गोल्ड मेडल हासिल किया । 70 वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैम्पियन शिप में, चूरू के 15 वर्षीय सैजान खान और 13 वर्षीय हिमांशु राठौड़ ने जोधपुर के चैनपुर स्टेडियम में उस वक्त तहलका मचा दिया, जब फाइनल मुकाबले में, 15 वर्षीय बालक वर्ग में, जयपुर जैसी सशक्त और मजबूत टीम को, जीशान और अब्दुल समद के साथ, शिकस्त देते हुए, गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। और राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में चूरू को आकर्षण का केन्द्र बना दिया। यह प्रतियोगिता जोधपुर में 15 से 20 जनवरी के बीच संपन्न हुई। चूरू के टेबल टेनिस स्टार यहीं पर नहीं रुके, बल्कि 17 वर्षीय, 19 वर्षीय और पुरुष वर्ग में भी अपनी धाक दिखाते हुए, हिमांशु, सैजान, आदित्य और जीशान ने पुरुष वर्ग में कांस्य पदक, तो 19 वर्षीय में सिल्वर मेडल जीत लिया। वहीं बालिका 13 वर्षीय वर्ग में, गरिमा ने भी कांस्य पदक जीत लिया। गुजरात के, गांधी धाम में आयोजित होने वाली भावी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए, सैजान खान का चयन हो जाने पर, साई के वरिष्ठ कोच रमेश पुनिया ने खुशी का इजहार किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles