झुंझुनूं CMHO अचानक पहुंचे खेतड़ी-बुहाना हॉस्पिटल:मरीजों से लिया फीडबैक; लापरवाही बरतने वालों को दी चेतावनी
झुंझुनूं CMHO अचानक पहुंचे खेतड़ी-बुहाना हॉस्पिटल:मरीजों से लिया फीडबैक; लापरवाही बरतने वालों को दी चेतावनी
झुंझुनूं : झुंझुनूं CMHO गुरुवार देर शाम बिना किसी पूर्व सूचना खेतड़ी के उपजिला अस्पताल और फिर बुहाना के सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं को परखा और वार्डों में जाकर मरीजों से फीडबैक लिया। CMHO डॉ. छोटेलाल गुर्जर खेतड़ी-बुहाना अस्पतालों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए पहुंचे थे।
खेतड़ी में इमरजेंसी यूनिट का निरीक्षण
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने अपने दौरे की शुरुआत उप जिला अस्पताल खेतड़ी से की। वहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी यूनिट का निरीक्षण किया। जहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ मुस्तैद मिला। उन्होंने वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से बातचीत की। पूछा- क्या डॉक्टर ने कोई दवा बाहर से तो नहीं मंगवाई? इस पर मरीजों ने सकारात्मक जवाब देते हुए बताया कि सभी दवाएं और उपचार अस्पताल से ही फ्री मिल रहे हैं।
सीएमएचओ ने पीएमओ डॉ. अक्षय शर्मा को ‘माँ योजना’ के तहत मैसेज और कवरेज बढ़ाने, अस्पताल में प्रसव (डिलीवरी) की संख्या में बढ़ोतरी करने और ‘लाडो योजना’ की पेंडेंसी को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
बुहाना में प्रसूताओं से कलेवा योजना का लिया फीडबैक
खेतड़ी के बाद सीएमएचओ बुहाना सीएचसी पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि कालीन ड्यूटी डॉक्टर से मुलाकात कर व्यवस्थाएं देखी। विशेष रूप से प्रसूति वार्ड में जाकर उन्होंने नवजात शिशुओं की माताओं से बातचीत की।
मुफ्त भोजन और देखभाल: डॉ. गुर्जर ने प्रसूताओं से पूछा- क्या सरकार की ओर से निर्धारित खाना और दवाएं समय पर मिल रही हैं? प्रसूताओं ने बताया कि उन्हें अस्पताल से ही पूरा भोजन और दवाएं दी जा रही हैं। डॉ. गुर्जर ने उन्हें बताया कि ‘कलेवा योजना’ के तहत सरकार की ओर से प्रसूताओं को निशुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कहा- आगामी दिनों में भी इसी तरह रात्रि कालीन सेवाओं का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। कहीं भी ड्यूटी में लापरवाही मिली या मरीजों को परेशान किया गया तो सख्त कार्रवाई करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009192

