खेतड़ी बजट 2026–27 : नेचर पार्क को 7 करोड़, बरसाती नाले पर 4.91 करोड़ और घर-घर कचरा संग्रहण को 1.50 करोड़
नगर पालिका खेतड़ी की बैठक संपन्न, 42.35 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित : नेचर पार्क, बरसाती नाला और घर-घर कचरा संग्रहण पर रहेगा खास फोकस
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : नगर पालिका खेतड़ी की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को पालिका अध्यक्ष गीता देवी सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर पालिका के वित्तीय वर्ष 2026–27 के लिए 42.35 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट सदन में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
बजट में नगर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों को शामिल किया गया है। इसके तहत 4.91 करोड़ रुपये की राशि से सरकारी कॉलेज से कोलिहान नगर तक बरसाती नाले का निर्माण एवं मरम्मत कार्य प्रस्तावित किया गया है। इससे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
नेचर पार्क के लिए 7 करोड़ रुपये
नगर में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 करोड़ रुपये की लागत से नेचर पार्क विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस पार्क में पौधारोपण, पैदल पथ, बैठने की व्यवस्था और नागरिकों के लिए खुले हरित क्षेत्र विकसित किए जाएंगे, जिससे शहर को स्वच्छ और प्राकृतिक वातावरण मिलेगा।

घर-घर कचरा संग्रहण पर 1.50 करोड़ रुपये
नगर पालिका क्षेत्र के सीमा वृद्धि वाले क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए घर-घर कचरा संग्रहण कार्य पर 1.50 करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय का प्रावधान किया गया है। इस राशि से कचरा संग्रहण वाहनों, उपकरणों और सफाई संसाधनों को बढ़ाया जाएगा, ताकि नए क्षेत्रों में भी नियमित रूप से कचरा संग्रहण सुनिश्चित हो सके।
इसके अलावा बजट में 3 करोड़ रुपये से स्मृति वन के विकास तथा 5 करोड़ रुपये से पन्ना सागर तालाब व अन्य बांधों की मिट्टी छंटाई के कार्य भी शामिल किए गए हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष गीता देवी सैनी ने कहा कि नगर के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता व्यवस्था और आधारभूत सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी तथा सभी कार्य पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरे कराए जाएंगे।
बैठक में अधिशासी अधिकारी नागरमल गुर्जर सहित पार्षद लीलाधर सैनी, वेणी शंकर सैनी, राहुल सैनी, मोहन राजोरिया, किशन कुमार, नगेंद्र सिंह सोढा, हारून अली, गोकुलचंद मेहरडा, प्रेमलता, सुनीता देवी, निर्मला देवी, सुनीता, संगीता वर्मा, रामकला यादव, संतोष देवी, हरेंद्र चनानिया, सुगनाराम और सोहनी देवी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009255


