चिड़ावा में ऑनलाइन जन-संवाद कार्यक्रम:राष्ट्रीय एकता और पुलिस कार्यों में जनसहयोग पर हुई चर्चा
चिड़ावा में ऑनलाइन जन-संवाद कार्यक्रम:राष्ट्रीय एकता और पुलिस कार्यों में जनसहयोग पर हुई चर्चा
चिड़ावा : राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर झुंझुनूं जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ऑनलाइन जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में चिड़ावा के अटल सेवा केंद्र पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से एक बैठक हुई। यह बैठक एएसआई राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर के प्रबुद्ध नागरिकों और शिक्षाविदों ने भाग लिया।
पुलिस के कार्यों में सहयोग करने की अपील की
पुलिस अधीक्षक कार्यालय झुंझुनूं के आदेशानुसार, इस वीसी का मुख्य विषय ‘राष्ट्रीय एकता एवं पुलिस कार्यों में जनसहयोग’ था। ऑनलाइन संवाद के दौरान पुलिस मुख्यालय जयपुर के अधिकारियों ने सामुदायिक पुलिसिंग के घटकों जैसे सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक और सुरक्षा सखियों की भूमिका पर चर्चा की।
बैठक में बताया गया कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के लिए आमजन का पुलिस के साथ समन्वय आवश्यक है। एएसआई राजेंद्र सिंह ने उपस्थित सदस्यों से पुलिस के कार्यों में सहयोग करने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आग्रह किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में शिक्षाविद रामसिंह नेहरा, अनिल गुप्ता, मनोहर जांगिड़, मुकेश जलिंद्रा, बाबूलाल वर्मा, अशोक शर्मा, पंकज मिश्रा, डॉ. एल.के. शर्मा और डॉ. कुसुमलता शर्मा, अमर सिंह तंवर, सुभाष पंवार, कांतिप्रसाद हलवाई सहित कई गणमान्य व्यक्ति, पुलिस मित्र और सुरक्षा सखी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009254


