[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शारीरिक शिक्षकों के स्थायीकरण, वेतन नियमितिकरण की मांग:लक्ष्मणगढ़ CBEO को निदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन, बोले- दो साल का परिवीक्षाकाल पूरा हो चुका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नेछवाराजस्थानराज्यसीकर

शारीरिक शिक्षकों के स्थायीकरण, वेतन नियमितिकरण की मांग:लक्ष्मणगढ़ CBEO को निदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन, बोले- दो साल का परिवीक्षाकाल पूरा हो चुका

शारीरिक शिक्षकों के स्थायीकरण, वेतन नियमितिकरण की मांग:लक्ष्मणगढ़ CBEO को निदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन, बोले- दो साल का परिवीक्षाकाल पूरा हो चुका

नेछवा : राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022-23 में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतन नियमितिकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन निदेशक, प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के नाम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) लक्ष्मणगढ़ को दिया गया।

संगठन ने बताया कि शारीरिक शिक्षकों का दो वर्ष का परिवीक्षाकाल पूरा हो चुका है। इसके बावजूद, उनके दस्तावेजों का सत्यापन और जांच होने के बाद भी स्थायीकरण और वेतन नियमितिकरण नहीं किया गया है।

ज्ञापन के माध्यम से, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने सभी पात्र शारीरिक शिक्षकों का स्थायीकरण और वेतन नियमितिकरण जल्द से जल्द करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि इससे शिक्षकों को हो रही मानसिक परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष महेश कुमार गढ़वाल, जिला संयोजक रामावतार फोगड़िया, ब्लॉक मंत्री दिनेश बगड़िया, संदीप जांगिड़, सुरेन्द्र पुनिया सहित शारीरिक शिक्षक सुधीर महरिया, उपमन्यू, श्रीचन्द, मनोज महला, अनिल, विनीत कुमार, सुभाष, योगेश, शिवभगवान, योगराज, महबूब, हिमांशु, विजय, साहिल चौधरी, अमनदीप, रामकुमार, प्रहलाद, विनोद कुमार, रामकिशन, गुरूप्रताप, लवदीप, ओमप्रकाश, दिवाकर और शहजाद उपस्थित रहे।

Related Articles