दांतारामगढ़ PHC को CHC बनाने की मांग:मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, बोले- रोजाना 200 मरीजों की OPD
दांतारामगढ़ PHC को CHC बनाने की मांग:मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, बोले- रोजाना 200 मरीजों की OPD
दांतारामगढ़ : दांतारामगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में क्रमोन्नत करने की मांग की गई है। नगरवासियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा। मन की बात जिला सह संयोजक रोहित सिरस्वा ने बताया कि दांतारामगढ़ पीएचसी साल 1952 से संचालित है। यह उपखंड मुख्यालय, एडीजे व एसीजेएम न्यायालय, तहसील, पंचायत समिति सहित कई सरकारी व निजी कार्यालयों, स्कूलों और महाविद्यालयों के केंद्र में स्थित है।
सिरस्वा ने आगे बताया कि पीएचसी में रोजाना बड़ी संख्या में एमएलसी रिपोर्ट, मेडिकल प्रमाण पत्र और उपचार संबंधी कार्य होते हैं। एक मात्र चिकित्सक के लिए यह कार्यभार संभालना संभव नहीं है। पीएचसी में औसतन प्रतिदिन लगभग 200 मरीजों का ओपीडी रहता है।
कॉर्ब बॉल जिला अध्यक्ष बसंत कुमावत ने जानकारी दी कि दांतारामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में दातारामगढ़, सुरेरा, करड, डांसरोली और उमाड़ा जैसे पीएचसी मौजूद हैं। हालांकि, लगभग 90 गांवों की ढाई लाख आबादी के लिए कोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है, जिससे क्षेत्रवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
नगरवासियों ने बताया कि पीएचसी में प्रसव सुविधा और अन्य आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण मरीजों को अक्सर सीकर या अन्य स्थानों पर रेफर करना पड़ता है। इससे आम जनता को आर्थिक और मानसिक परेशानी होती है। उन्होंने राज्य सरकार से दांतारामगढ़ पीएचसी को शीघ्र सीएचसी में क्रमोन्नत करने की मांग दोहराई।
ज्ञापन सौंपते समय एसडीएम मोनिका सामोर को कॉर्ब बॉल जिला अध्यक्ष बसंत कुमार कुमावत, सहकारी समिति उपाध्यक्ष चांदमल कुमावत, रोहित सिरस्वा, भामाशाह सांवर मल किरोड़ीवाल, समाजसेवी राधेश्याम भाटी, जगदीश प्रसाद झुनझुनोदिया, तरुण शर्मा, विनोद कुमार, बुद्धिप्रकाश सैन, कालूराम और सेवाराम सैन सहित कई नगरवासी उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009437


