बिजली बोर्ड के ठेके के नाम पर 34 लाख हड़पे:मीटर लगाने और लाइन बिछाने का लालच दिया था, रुपए लौटाने से मना किया
बिजली बोर्ड के ठेके के नाम पर 34 लाख हड़पे:मीटर लगाने और लाइन बिछाने का लालच दिया था, रुपए लौटाने से मना किया
सीकर : सीकर के दादिया पुलिस थाने में कोर्ट इस्तगासे के जरिए बिजली बोर्ड का ठेका दिलवाने के नाम पर 34 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया- पड़ोसी ने जान-पहचान का फायदा उठाकर बिजली बोर्ड के मीटर लगाने और लाइन बिछाने का लालच दिया था। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी और मामला दर्ज नहीं हुआ तो अब कोर्ट में इस्तगासा पेश कर आज मुकदमा दर्ज करवाया है।
सीकर जिले के गुंगारा मोड पिपराली निवासी परिवादी मुकेश कुमार ने 3 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर 34 लाख रूपए ऐंठने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में परिवादी मुकेश कुमार ने बताया- गुंगारा निवासी सुरेंद्र जाट, पालड़ी निवासी पंकज कुल्हरी और गंगानगर निवासी मंजीत आदि ने बिजली बोर्ड का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की।
30 लाख रुपए जमा करवाने के बाद में टेंडर दिलवाने की बात कही
परिवादी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया- आरोपी सुरेंद्र उसके पड़ोसी गांव का होने के कारण जान-पहचान वाला था। सुरेंद्र ने 2022 में कहा कि अजमेर डिस्कॉम में अच्छी जान पहचान हैं, बिजली विभाग नई लाइनें बिछाने और मीटर लगाने का ठेका देने वाला है। कोई पैसा लगाने वाला व्यक्ति हो तो उसको बिजली विभाग का ठेका दिया जाएगा, जिसमें अच्छी बचत और आमदनी होने वाली है। आरोपियों ने आपसी साजिश व षड़यंत्र के तहत परिवादी से 30 लाख रुपए जमा करवाने के बाद में टेंडर दिलवाने की बात कही।
रिपोर्ट के अनुसार सुरेंद्र व पंकज ने गंगानगर निवासी मंजीत को अजमेर डिस्कॉम का मुख्य ठेकेदार बताया। मंजीत के जरिए ही टेंडर मिलने का झांसा दिया। इसके बाद परिवादी मुकेश 28 दिसंबर 2022 से 7 जनवरी 2023 तक 4 लाख 74 हजार 950 रुपए बैंक खाते में और करीब 29 लाख 25 हजार रुपए नकद दे दिए। परिवादी ने जब टेंडर लेने के लिए रिश्तेदारों और जानकारों से उधार पैसे लिए थे।
परिवादी मुकेश कुमार ने बार-बार टेंडर दिलाने की बात कही तो आरोपी झांसे देते रहे और बीच में विभाग में जानकार अधिकारी के ट्रांसफर की बात कहने लगे।
रिपोर्ट के अनुसार जब गत 5 नवंबर को परिवादी मुकेश कुमार ने आरोपियों से टेंडर दिलाने या 34 लाख रुपए लौटाने की बात कही तो आरोपियों ने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित मुकेश कुमार ने दादिया थाने में शिकायत दी तो मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पीड़ित ने डाक के जरिए शिकायत भेजी। फिर भी मामला दर्ज नहीं हुआ तो बुधवार को पीड़ित मुकेश कुमार ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए 3 नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009437


