फर्जी पट्टा घोटाले में बड़ा खुलासा
तत्कालीन सरपंच, निवर्तमान चेयरमैन व ग्राम सेवक सहित कई के खिलाफ FIR
सिंघाना : पुलिस थाना सिंघाना में फर्जी पट्टा बनाकर भूमि हड़पने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस प्रकरण में तत्कालीन सरपंच एवं निवर्तमान चेयरमैन विजय कुमार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र यादव सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
परिवादी अरविंद मिश्रा (मूल निवासी सिंघाना, वर्तमान में बिहार) ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पुश्तैनी हवेली पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जे का प्रयास किया गया। जांच में सामने आया कि 31 दिसंबर 2025 को आरोपी विनय कान्त शर्मा ने हवेली में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और रखवाली कर रही वृद्ध महिला को धमकाया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि झाबरमल ने तत्कालीन सरपंच विजय कुमार शर्मा और ग्राम सेवक पुष्पेंद्र यादव की मिलीभगत से 07 जून 2022 का फर्जी पट्टा तैयार कराया। इसी फर्जी पट्टे के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री कराकर बाद में विनय कान्त शर्मा को बेच दी गई।
नगर पालिका सिंघाना के रिकॉर्ड से पुष्टि हुई कि न तो ऐसा कोई पट्टा जारी हुआ और न ही पंचायत बैठक का कोई प्रस्ताव मौजूद है, यानी दस्तावेज पूरी तरह फर्जी हैं। हवेली को वर्षों से केयरटेकर द्वारा संभाला जा रहा था और वह बंद अवस्था में थी। प्रथम दृष्टया अपराध सिद्ध होने पर थाना प्रभारी सुगन सिंह ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच जारी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009097

