हिरवा क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, डांगर ने जीता खिताब:फाइनल में सिलारपुरी को 5 विकेट से हराया, विनय डांगर रहे बेस्ट बल्लेबाज
हिरवा क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, डांगर ने जीता खिताब:फाइनल में सिलारपुरी को 5 विकेट से हराया, विनय डांगर रहे बेस्ट बल्लेबाज
सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के हीरवा गांव स्थित सरकारी स्कूल के खेल मैदान में नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में डांगर की टीम ने सिलारपुरी को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
सिलारपुरी ने दिया 79 रन का लक्ष्य
प्रतियोगिता का फाइनल डांगर की टीम और सिलारपुरी के बीच खेला गया। सिलारपुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 78 रन बनाए। जवाब में डांगर की टीम ने 12वें ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच विकेट से मैच जीत लिया।
विनय डांगर बेस्ट बल्लेबाज
विजेता डांगर टीम को 41 हजार रुपए और उपविजेता सिलारपुरी को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। लोकेश ढाका (सिलारपुरी) को मैन ऑफ द सीरीज, अरविंद राव (घरड़ाना खुर्द) को बेस्ट बॉलर, विनय डांगर को बेस्ट बल्लेबाज और निशांत भैड़ा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा थीं। युवा जनशक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतिका थालौर और डॉ. प्रतिभा चाहर विशिष्ट अतिथि रहीं, जबकि मनीराम तंवर ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि वर्षा सोमरा ने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा और खेल भावना बढ़ती है। उन्होंने युवाओं को खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन बलवीर सिंह शेखावत और विद्याधर तंवर ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद यादव, शीशराम डूडी, दिनेश कुमार, धनंजय शर्मा, सुबेदार लियाकत अली, मुरलीधर अग्रवाल, सुभाष महला, मानसिंह शेखावत, कप्तान बजरंगलाल जांगिड़, श्रवण भक्त, श्यामसुंदर शर्मा, रणवीर सिंह तंवर, राजकुमार मिश्रा, विद्याधर तंवर, मिलन करोल, प्रहलाद मास्टर, लालसिंह शेखावत, शीशपाल शेखावत, कायम सिंह शेखावत, गोविंद सिंह कच्छावा, धर्मेंद्र झाझड़िया, जितेंद्र झाझड़िया, कमल जिंदल, कुलदीप कच्छावा, प्रवीण कुमार, सितेंद्र यादव, संदीप शेखावत, चंदन शर्मा, अक्षय कुमार, हनीफ, रोशन तंवर, दिनेश मिश्रा, सुनील प्रजापत, पिंटू शेखावत, मुकेश कुमार और अरविंद शेखावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009255


