[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना के पास रोडवेज बस और बाइक में भिड़ंत:बुहाना की तरफ जा रहे बैंककर्मी की मौत, रोडवेज बस और बाइक जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बुहाना के पास रोडवेज बस और बाइक में भिड़ंत:बुहाना की तरफ जा रहे बैंककर्मी की मौत, रोडवेज बस और बाइक जब्त

बुहाना के पास रोडवेज बस और बाइक में भिड़ंत:बुहाना की तरफ जा रहे बैंककर्मी की मौत, रोडवेज बस और बाइक जब्त

बुहाना : खेतड़ी में रोडवेज बस और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार बैंककर्मी की मौत हो गई। हादसा बुहाना थाना क्षेत्र के हंसास गांव के पास बुधवार रात को हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, कुहाड़वास निवासी अमित कुमार (24) पुत्र हरकेश अपनी बाइक पर गांव से बुहाना जा रहा था। हंसास गांव के पास उसकी बाइक की बुहाना से भिवानी जा रही एक रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद अमित कुमार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। आसपास के राहगीरों ने उसे तुरंत बुहाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

अमित कुमार कुहाड़वास से बुहाना की तरफ जा रहा था। इस दौरान अमित की बाइक और रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई।
अमित कुमार कुहाड़वास से बुहाना की तरफ जा रहा था। इस दौरान अमित की बाइक और रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई।

अमित कुमार बुहाना के एक निजी बैंक में काम करता था। वो अविवाहित था और अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। अमित के पिता ड्राइवर का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही बुहाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक जानकारी जुटाई। हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक और रोडवेज बस को जब्त कर थाने लाया गया है। एचसी संजय कुमार ने बताया कि शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles