नवलगढ़ पुलिस का साईबर ठगों पर बड़ा वार, 3 करोड़ का डिजिटल खेल बेनकाब, दो आरोपी गिरफ्तार
नवलगढ़ पुलिस का साईबर ठगों पर बड़ा वार, 3 करोड़ का डिजिटल खेल बेनकाब, दो आरोपी गिरफ्तार
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : पुलिस थाना नवलगढ़ ने साईबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 करोड़ रुपए से अधिक के म्युल अकाउंट लेन-देन का खुलासा किया है। आरोपियों के खातों में देश के पांच राज्यों में दर्ज 12 से अधिक साईबर शिकायतें सामने आई हैं। कार्रवाई के दौरान एक बलेनो कार भी जब्त की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक झुंझुनू बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी नवलगढ़ महावीर सिंह आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी नवलगढ़ के नेतृत्व में की गई।

दिनांक 18 जनवरी 2026 को साईबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज शिकायतों के आधार पर म्युल अकाउंट्स की जांच करते हुए अंतर्राज्यीय साईबर फ्रॉड का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने अवधेश शर्मा निवासी मुकुंदगढ़ एवं दीपक निवासी तोसाम (हरियाणा) को गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी साईबर ठगी की रकम से BITGET, KUKOIN, BINANCE और TRUST WALLET ऐप के माध्यम से विदेशी डिजिटल करेंसी यूएसडीटी खरीदते थे, जिसे बाद में म्युल/किराए के खातों में भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट कर निकासी की जाती थी। आरोपियों के एक दर्जन से अधिक खातों में अवैध लेन-देन की जांच जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साईबर ठगों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009182
