लक्ष्मीपति सिंघानिया एकेडमी में ‘शक्ति संघर्ष 25-26’ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
लक्ष्मीपति सिंघानिया एकेडमी में ‘शक्ति संघर्ष 25-26’ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : लक्ष्मीपति सिंघानिया एकेडमी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘शक्ति संघर्ष 25-26’ का भव्य शुभारंभ दिनांक 20 जनवरी 2026 को उत्साहपूर्वक किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य दीपक पुरोहित महोदय द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास एवं खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक एवं नैतिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई।
प्रथम वर्ग में कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थी तथा द्वितीय वर्ग में कक्षा 3 से कक्षा 7 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों के लिए शूज रेस, जलेबी रेस, होप रेस एवं प्लेट बैलेंस रेस जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं कक्षा 3 से कक्षा 7 तक के विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़ एवं रिले रेस आयोजित की गईं। सभी छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह, जोश एवं खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी शारीरिक क्षमता, अनुशासन तथा आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर यह कहा गया कि ‘शक्ति संघर्ष 25-26’ खेलकूद प्रतियोगिता पूर्णतः सफल रही तथा इसने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009097

