[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अदालत के आदेश को ठेंगा! रात के अंधेरे में जमीन पर कब्जे की कोशिश, पुलिस–मीडिया के सामने जान से मारने की धमकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

अदालत के आदेश को ठेंगा! रात के अंधेरे में जमीन पर कब्जे की कोशिश, पुलिस–मीडिया के सामने जान से मारने की धमकी

अदालत के आदेश को ठेंगा! रात के अंधेरे में जमीन पर कब्जे की कोशिश, पुलिस–मीडिया के सामने जान से मारने की धमकी

सिंघाना : सिंघाना उपखंड क्षेत्र के भोदन की सिंघाना गांव में अदालत के स्पष्ट स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों द्वारा रात के अंधेरे में खातेदारी भूमि पर जबरन निर्माण कर कब्जा करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। विरोध करने पर पीड़ित को पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में ही जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पीड़ित सुमेर सिंह पुत्र सूरजभान गुर्जर ने बताया कि उनकी खातेदारी भूमि खसरा नंबर 217 व 219 के संबंध में उपखंड अधिकारी बुहाना द्वारा 2 जुलाई 2025 को स्थगन आदेश पारित किया गया था। इसके बावजूद 18 जनवरी 2026 की रात करीब 8:30 बजे सुशील कुमार, सुरेन्द्र सैनी व अशोक सहित 10–15 हथियारबंद दबंग कैम्पर RJ-18-GA-0089, स्कॉर्पियो HR-35-7480 और थार RJ-18-CE-6657 जैसे वाहनों में सवार होकर पहुंचे और जमीन पर जबरन निर्माण शुरू कर दिया।

विरोध करने पर आरोपियों ने खुलेआम गाली-गलौच करते हुए कहा कि वे सत्ताधारी पार्टी में प्रभावशाली पद पर हैं और पुलिस–मीडिया उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। आरोप है कि दबंगों ने पीड़ित को “जान से मारकर जमीन में गाड़ देने” की धमकी दी और वाहन आगे बढ़ाकर कुचलने का प्रयास भी किया।

घटना की सूचना पर पुलिस और मीडिया मौके पर पहुंची, इसके बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद नजर आए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी आदतन भू-माफिया हैं और रात के समय गरीब लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करते हैं।

पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि अदालत के आदेश की अवहेलना, संगठित अपराध, धमकी और अवैध कब्जे की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि कानून का भय कायम रह सके।

Related Articles