बाबा रामदेवजी महाराज के 28वें महोत्सव पर भव्य भजन संध्या से गूंजा शहर
बाबा रामदेवजी महाराज के 28वें महोत्सव पर भव्य भजन संध्या से गूंजा शहर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज के 28वें महोत्सव के अवसर पर नवलगढ़ में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर आयोजित भव्य भजन संध्या में भजन सम्राट संत श्री रामदास चिमा बाबा एवं श्री आनंद नाथ जी महाराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
जैसे ही संतों की मधुर वाणी में बाबा रामदेवजी की महिमा का गुणगान शुरू हुआ, पूरा मंदिर जयकारों और तालियों की गूंज से भक्तिमय हो उठा। देर रात तक चले कार्यक्रम में श्रद्धालु झूमते-गाते नजर आए और वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
भजन संध्या के दौरान बाबा रामदेवजी के जीवन, तपस्या और लोककल्याण के संदेशों को भजनों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रोताओं के मन को गहराई से छू लिया। बाबा रामदेवजी मंदिर को भव्य सजावट और आकर्षक रोशनी से सजाया गया था, जिससे महोत्सव की भव्यता और भी बढ़ गई।
कार्यक्रम में समाजसेवी कैलाश चोटिया, रमाकांत पारीक, विनोद शर्मा, पुजारी शेखर शर्मा, हिमांशु (फतेहपुर ), महेश टेलर सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु एवं बाबा के अनन्य भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने संतों का स्वागत कर कार्यक्रम की सराहना की। आज बाबा को प्रसाद का भोग लगाने के बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ होगा, महा आरती सांय 6.30 बजे होगी ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009100


