[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

देर रात की घटना, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना शहर बाइपास स्थित हीरानगर रोड पर शनिवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोतवाली पुलिस के अनुसार डेरा बृसिंहवास निवासी रोहिताश बावरिया बाइक पर सवार होकर जा रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर हीरानगर निवासी गुलशन और रविंद्र सिंह सवार थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसे के बाद तीनों घायलों को तुरंत श्री कपिल देव राजकीय जिला अस्पताल, नीमकाथाना पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने रोहिताश बावरिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुलशन और रविंद्र सिंह की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्चरी में सुरक्षित रखवाया। रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles