वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी नूनावत ने ली उच्चस्तरीय बैठक, दर्शन व निकास मार्गों का किया निरीक्षण
22 से 28 फरवरी तक आयोजित होगा विश्व प्रसिद्ध मेला
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में 22 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले बाबा श्याम के विश्व प्रसिद्ध फाल्गुनी लक्खी मेले को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मेले की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने डीवाईएसपी कार्यालय में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में मेले के दौरान कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एसपी नूनावत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, डीवाईएसपी राव आनंद कुमार सहित जिले के विभिन्न डीवाईएसपी एवं थानाधिकारी उपस्थित रहे। डीवाईएसपी राव आनंद कुमार व थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्लान एवं संवेदनशील बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी।
दर्शन मार्ग का निरीक्षण
बैठक के पश्चात पुलिस अधीक्षक नूनावत ने बाबा श्याम के दर्शन मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान दर्शन पंक्तियों, प्रवेश-निकास मार्गों, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी एवं पुलिस जाप्ते की तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी नूनावत ने बताया कि मेला क्षेत्र एवं पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की निकासी व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा, जिसमें चार कतारें मुख्य बाजार से, चार कतारें गुवाड़ चौक से, छह कतारें नवीन निकास मार्ग से निकाली जाएंगी।
साथ ही गुवाड़ चौक निकास मार्ग को चौड़ा किया जाएगा और नववर्ष के दौरान सफल रही यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डीवाईएसपी राव आनंद कुमार, थानाधिकारी पवन कुमार चौबे, रींगस थानाधिकारी सुरेश कुमार, जिला यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार, सदर थानाधिकारी अमित कुमार नागोरा, लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी राजा राम लेगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक नूनावत ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। पुलिस प्रशासन द्वारा मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, ताकि फाल्गुनी लक्खी मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009097

