[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महेंद्रजीत सिंह मालवीय की कांग्रेस में वापसी पर यूडीएच मंत्री का बयान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

महेंद्रजीत सिंह मालवीय की कांग्रेस में वापसी पर यूडीएच मंत्री का बयान

“भाजपा में पूरा सम्मान मिला, जनता ने स्वीकार नहीं किया” – मंत्री झाबर सिंह खर्रा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में आयोजित तीन दिवसीय विशेष योग्यजन शिविर के समापन अवसर पर नगरीय विकास एवं आवासन (यूडीएच) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय की कांग्रेस में वापसी को लेकर तीखा बयान दिया।

यूडीएच मंत्री ने कहा कि “जब महेंद्रजीत सिंह मालवीय कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे, तब भी उन्होंने यही कहा था कि वहां उनका दम घुट रहा है और उन्हें मान-सम्मान नहीं मिल रहा। भाजपा में आने के बाद उन्हें पूरा सम्मान दिया गया और बांसवाड़ा–डूंगरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया गया।”

मंत्री खर्रा ने आगे कहा कि “यदि जनता और मतदाताओं ने उन्हें स्वीकार नहीं किया, तो यह जनता का निर्णय है। अब यदि वह इसका दोष भाजपा पर डालना चाहते हैं, तो यह उनकी व्यक्तिगत सोच है। जैसे वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे, वैसे ही अब भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं।”

SIR को लेकर कांग्रेस पर निशाना

कांग्रेस द्वारा SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर मंत्री खर्रा ने कहा कि देश में यह प्रक्रिया पहली बार नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि “इस अभियान के तहत मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं और जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं, उन्हें भी सूची से हटाया जा रहा है।”

मंत्री ने आरोप लगाया कि “यदि इससे किसी को परेशानी हो रही है, तो संभव है कि वह फर्जी या दोहरे मतदाता पंजीकरण से राजनीतिक लाभ उठा रहे थे। ऐसे में पेट में दर्द होना स्वाभाविक है, लेकिन इस दर्द का इलाज हमारे पास नहीं है।”

बजट को लेकर दिया जवाब

सीकर एवं श्रीमाधोपुर को बजट में मिलने वाली सौगातों को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री खर्रा ने कहा कि इस विषय पर मंथन जारी है।
उन्होंने कहा कि “हमने अपने सुझाव दे दिए हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, जिनके पास वित्त विभाग का दायित्व है, बजट को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। हमारी सभी मांगें उनके समक्ष प्रमुखता से रखी जाएंगी।”

विशेष योग्यजन शिविर का समापन

इससे पहले यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय विशेष योग्यजन शिविर का समापन हुआ। शिविर में जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य विशेष योग्यजन को आत्मनिर्भर बनाना है और ऐसे शिविरों से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत, भामाशाह बाबूलाल चौधरी, गोपीनाथ मंदिर महंत डॉ. मनोहर दास महाराज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तीन दिनों में शिविर से 800 से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित हुए।

Related Articles