जांगिड़ ने कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा
जांगिड़ ने कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय से एक बार फिर ललित जांगिड़ चूरू ने अपने साथी निखिल जांगिड़ पलसाना सीकर के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा करके चूरू जिले का इतिहास रचा एवं राजस्थान और भारत अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया।
बी एन राजोतिया राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ ने बताया कि पदम ग्रुप के सौजन्य से एक बार फिर ललित जांगिड़ ने कश्मीर से कन्याकुमारी की एक अदभुद साइकिल यात्रा पूरी की है जो कि देश के सबसे लम्बे हाईवे NH 44 से 4112 किलो मीटर 33 दिन में पूरी की है। 15दिसंबर 2025 को चूरू नेचर पार्क से सामाजिक लोगों ने शहर वासियों ने हरि झंडी दिखा कर यात्रा प्रारंभ करवाई थी जो ललित जांगिड़ चूरू एवं निखिल जांगिड़ पलसाना सीकर ने यहां से कश्मीर रवाना होकर वहां से यात्रा साइकिल द्वारा यात्रा शुरू की थी जो 33 दिन के बाद 16 जनवरी 2026 को कन्याकुमारी में जाकर पूरी हुई ।

10 स्टेट क्रॉस करके 11 वे स्टेट तमिलनाडु में जाकर पूरी हुई है थी। भाई ललित जांगिड़ ने शहर वासियों को शुभकामनाए देते हुए बताया कि इस यात्रा के दौरान बहुत सी चुनौतियां आई सबसे ज्यादा यहां भाषा को समझना और सड़कों किनारे जंगलों में रातों को इस कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते हुवे टेंट बांध कर कई रात गुजारी और अलग अलग राज्यों में लोगो से बात करना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा फिर भी भारत में अलग अलग राज्यों से वहां के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हमे अच्छा प्यार और सहयोग मिला हर राज्य का खाना अलग अलग था उसका स्वाद उन के स्नेह प्यार से मेरी थकान मिट जाती ओर नई ऊर्जा मिलती। हर राज्य के लोगो से मिला ।
हर राज्य में अच्छा मान सम्मान हुआ और मैने लोगों को पर्यावरण संरक्षण,गो सेवा, और मानव सेवा के लिए लोगों को जागरूक किया । में नमन करता हु गोलोक वासी पदमाराम जी कुलरिया (सुथार) को और साथ ही धन्यवाद देना चाहता हु पदम् परिवार श्री मान कानाराम जी कुलरिया श्री मान शंकर जी कुलरिया और श्री मान धर्म जी कुलरिया जी को जिनकी वजह से मुझे ये यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही धन्यवाद देना चाहता हु पदम् ग्रुप से जुड़े हुए लोगों को भी जिन्होंने मेरा मान सम्मान किया मेरी इस यात्रा में मेरा साथ दिया निखिल जांगिड़ पलसाना ने उनको भी बहुत बहुत धन्यवाद।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009097

