[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेसवा में एक्सीलेंट कंप्यूटर एंड एजुकेशन सेंटर में कंप्यूटर परीक्षा का सफल आयोजन, टॉपर्स का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेसवा में एक्सीलेंट कंप्यूटर एंड एजुकेशन सेंटर में कंप्यूटर परीक्षा का सफल आयोजन, टॉपर्स का सम्मान

बेसवा में एक्सीलेंट कंप्यूटर एंड एजुकेशन सेंटर में कंप्यूटर परीक्षा का सफल आयोजन, टॉपर्स का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बेसवा : बेसवा स्थित एक्सीलेंट कंप्यूटर एंड एजुकेशन सेंटर में हाल ही में आयोजित कंप्यूटर परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। परीक्षा में कुल 230 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि आईपीएस अरशद अली खान (डीआईजी) रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला समय पूर्णतः तकनीक आधारित होगा, ऐसे में कंप्यूटर शिक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। उन्होंने विशेष रूप से अभिभावकों से लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान देने का आह्वान करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे ऐसे प्रयासों की सराहना की।परीक्षा परिणाम में फरमान खान (पुत्र मोहम्मद इस्लाम खान, बेसवा) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹5100 नकद, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी हासिल की।

आयशा बानो (पुत्री सिकंदर अली, चूड़ी मियां) ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ₹3100 नकद, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्राप्त की, जबकि सानिया खान (पुत्री फारूक अली खान, भगासरा) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ₹2100 नकद, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी अपने नाम की।कार्यक्रम की अध्यक्षता बेसवा सरपंच जरीना बानो ने की। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीण अंचलों में कंप्यूटर शिक्षा के विस्तार पर जोर दिया।

केंद्र के निदेशक मोहम्मद मोहसिन खान ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में एडवोकेट इमरान खान, शाहिद किरडोली (समाजसेवी), मोहसिन खान (एमडी फाउंडेशन), आलमशेर खान (कैड गुरु, झुंझुनूं), मोहम्मद अशफाक खान (जिला समाज कल्याण अधिकारी), पूर्व सरपंच शब्बीर खां फौजी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसके अलावा इस्लाम खान, शौकत खां, यूसुफ खां, शब्बीर खां नेताजी, जाफर खान, सद्दाम हुसैन भगासरा, इंजीनियर निस्सार खां, नियाज़ मोहम्मद खां, मोहसिन खान, इस्तेखार खान, इमरान खान भगासरा, अरबाज खान बेसवा, अबरार खान बेसवा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अंसार मुज्तर द्वारा किया गया।

Related Articles