[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीडब्ल्यूडी व जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण बिरमी व पंचायत के गांवो में पिछले 6 माह से पानी की भयंकर किल्लत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

पीडब्ल्यूडी व जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण बिरमी व पंचायत के गांवो में पिछले 6 माह से पानी की भयंकर किल्लत

पीडब्ल्यूडी व जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण बिरमी व पंचायत के गांवो में पिछले 6 माह से पानी की भयंकर किल्लत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : ब्लॉक मेंबर किरोड़ीमल पायल व स्थानीय लोगों ने बताया की झुंझुनूं – चुरु सडक हाईवे के निर्माण कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुरानी सडक को तोड कर हाइवे लेवल करने के चलते सड़क तोड़ने का कार्य किया था। उस समय आपणी जल योजना मिट्ठे पानी सप्लाई के पाईप टुट गएं थे । लेकिन उसके बाद में लगातार पीडब्ल्यूडी विभाग व जलदाय विभाग को संबंधित समस्या के बारे में बार बार अवगत करवा रहे हैं। लेकिन दोनों विभाग एक दुसरे पर आरोप थोप रहे हैं ।

जलदाय विभाग का कहना है की जब पीडब्ल्यूडी ने सडक तोडी थी तो हमसे एनओसी नहीं लि थी। किरोड़ीमल पायल व स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग दोनों को 5 दिनों का समय दिया है की यदि समस्यां का हल नहीं होता है तो मुख्य हाइवे को जाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी। किरोड़ीमल पायल व सभी लोगों ने कहा कि यदि सर्दी में पानी की इस तरह की किल्लत बनी हुई है तो गर्मियों के सीजन में क्या हालत होगी। बिरमी व पंचायत के आसपास के सभी गांवों के लोग सोचने पर मजबूर हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन आशिष लाखलाण ने ब्लॉक मेंबर किरोड़ीमल पायल से बात की है और मंगलवार को कार्य प्रारम्भ करने की बात कही है।

इस दौरान मौके पर किरोड़ीमल पायल ब्लॉक अध्यक्ष, भगवान सिंह चाहर सोसायटी अध्यक्ष , लादू चाहर , मोहनलाल जांगिड़, रामनिवास पायल, राजेंद्र जांगिड़ सुरेश मीणा, महेंद्र करणावत, बजरंग सिंह ठेकेदार, प्रहलाद सिहाग, रामचंद्र पायल, जितेन्द्र पायल, महावीर मिणा, मदनलाल मिणा दिलोई,मकेश दिलोई, प्रभु सिंह, लक्ष्मण सिंह, योगी, विक्रम सिंह,अशोक, राजेश,विजय सिंह,किशोर सेवदा, लालचंद मिणा, इंद्र जांगिड़, रविंद्र पायल, भानी सिंह मौजुद रहे।

Related Articles