खेतड़ी में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ आंदोलन:एसडीएम कोर्ट के सामने रखा उपवास, पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार को घेरा
खेतड़ी में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ आंदोलन:एसडीएम कोर्ट के सामने रखा उपवास, पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार को घेरा
खेतड़ी : खेतड़ी के उपखंड कार्यालय के सामने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ जन आंदोलन के तहत धरना दिया। पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रखकर मनरेगा को बचाने की मांग की।
पूर्व मंत्री बोले-मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आजीविका
उपवास कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए आजीविका का महत्वपूर्ण साधन है। यह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काम और पालन-पोषण का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार मनरेगा को खत्म करने का प्रयास कर रही है।

केंद्र सरकार पर डराने का आरोप
डॉ. सिंह ने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर ईमानदार लोगों और नेताओं को डराने का भी आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार अपनी नीतियों में बदलाव नहीं करती है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

प्रदर्शन की चेतावनी दी
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण आम आदमी त्रस्त हो रहा है। डॉ. सिंह ने बताया कि यदि जल्द ही केंद्र सरकार ने आमजन के हित में कोई फैसला नहीं लिया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, प्रवीण जाखड़, रामौतार सैनी, विनोद सोनी, नासिर हुसैन, निकेश पारीक, आकाश चौधरी, बाबूलाल, विजय सिंह, महावीर प्रसाद, सत्यवीर, बुधराम, अब्दुल गफ्फार, शीशराम, राजेश गाडराटा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009493


